January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

राठौर क्षत्रिय समाज की एकजुटता बनी विकास की ताकत : कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन

 

 

सर्वमंगला चौक पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की भव्य प्रतिमा स्थापना की घोषणा

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****//**  कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा, जिला कोरबा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के अभिनंदन एवं शपथ ग्रहण समारोह में राठौर क्षत्रिय समाज की संगठित शक्ति और सामाजिक एकजुटता का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा नगर विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने की।

डीडीएम रोड स्थित राठौर क्षत्रिय समाज भवन में आयोजित इस गरिमामय समारोह की शुरुआत भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ के जयघोष के साथ हुई। अपने ओजस्वी उद्बोधन में कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने समाज की एकजुटता, अनुशासन और विकास के प्रति प्रतिबद्धता की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि राठौर क्षत्रिय समाज हमेशा से सामाजिक समरसता, राष्ट्रसेवा और विकास कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है।

 

 

 

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा स्थापना की ऐतिहासिक घोषणा

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कोरबा के सर्वमंगला मंदिर चौक पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की भव्य प्रतिमा स्थापित किए जाने की महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति, स्वाभिमान और त्याग की प्रेरणा देती रहेगी। समाज की यह लंबे समय से चली आ रही मांग अब साकार होने जा रही है।

समाज भवन विकास कार्य पूर्ण, नए सामुदायिक भवन को भी मिली स्वीकृति

कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि राठौर क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजनों की मांग पर समाज भवन के आंतरिक विकास एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए 11.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, जिसका कार्य प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ कर पूर्ण कर लिया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ढोढीपारा के सामने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है। इस भवन का भूमिपूजन शीघ्र ही समाजजनों की उपस्थिति में किया जाएगा और निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

समाज का स्नेह और आशीर्वाद मेरी पूंजी : देवांगन

कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि राठौर क्षत्रिय समाज से उन्हें सदैव स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है, जिसे वे अपनी सबसे बड़ी पूंजी मानते हैं। उन्होंने कहा कि समाज की पहचान उसकी विकासशील सोच और मजबूत एकजुटता से है, जो कोरबा जिले के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई

इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने छत्तीसगढ़ प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री पवन राठौर, महामंत्री श्री राजेंद्र राठौर, कोषाध्यक्ष श्री ओकार राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र राठौर एवं राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री संतोष राठौर को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

बड़ी संख्या में गणमान्य जन रहे उपस्थित

कार्यक्रम में पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, श्री सनत राठौर, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. विजय राठौर, मंडल अध्यक्ष श्री राजेश राठौर, श्री कृष्णा राठौर, श्री राजकुमार राठौर, श्री दीप राठौर, पार्षद श्रीमती उर्वशी राठौर, श्री अजय राठौर, श्री निखिल राठौर सहित जिले एवं क्षेत्र से आए समाज के अनेक वरिष्ठजन, युवा साथी एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह का वातावरण उत्साह, गौरव और सामाजिक समरसता से ओतप्रोत रहा, जहां राठौर क्षत्रिय समाज की एकजुटता ने एक बार फिर अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.