हाथी हमले में महिला की दर्दनाक मौत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह ने मौके पर पहुंचकर दिलाई तात्कालिक सहायता






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *****/ जिले के ग्राम बिंझरा अंतर्गत चंदनपुर में मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे जंगली हाथी के हमले में एक महिला की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृत महिला की पहचान हिना निर्मलकर के रूप में हुई है। घटना से पूरे गांव में शोक और भय का माहौल व्याप्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए वन विभाग की टीम को तत्काल सूचना दी, जिसके बाद शासन के नियमानुसार ₹25,000 की तात्कालिक सहायता राशि मृतका के पति बबलू निर्मलकर को मौके पर ही उपलब्ध कराई गई।
इस दौरान डीएफओ कुमार निशांत, ग्राम सरपंच सुरेश कुमार, उपसरपंच राजेश सिंह, विष्णु यादव, शंभू शरण सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे हाथी आतंक पर गंभीर चिंता जताई और वन विभाग से स्थायी एवं प्रभावी समाधान की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की हृदयविदारक घटनाओं को रोका जा सके।
यह दुखद घटना क्षेत्र के लोगों को गहरे शोक में डुबो गई है और वन्यजीव प्रबंधन पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।





