December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

*नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस मिथ्या प्रचार से बाज आए : श्रीवास्तव*

 

 

*नान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने साफ किया : सोनिया-राहुल के लिए यह कोई राहत नहीं है, कांग्रेसी खुश न हों*

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ *रायपुर।* राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं को यह मिथ्या प्रचार करने से बाज आना चाहिए कि कोर्ट ने कांग्रेस सांसद द्वय सोनिया गांधी और राहुल गांधी को क्लीन चिट दे दी है। श्री श्रीवास्तव ने साफ किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में केवल तकनीकी आधार के कारण अदालत में केस फेल हुआ है। यह कोई राहत नहीं है।

नान अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक कोर्ट ईडी द्वारा पेश किए गए सारे सबूत को ध्यान में रखकर कोई अंतिम फैसला नहीं देता है, तब तक किसी को खुश होने की जरूरत नहीं है। दरअसल ई डी की ओर से जो चार्ज शीट दाखिल की गई है, केवल तकनीकी आधार पर कोर्ट ने उस पर संज्ञान लेने से इंकार किया है। ई डी के इस केस में कानूनी तौर पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं थी, जो पीएमएलए के तहत मुकदमा चलाने के लिए अनिवार्य है। कोर्ट ने कहा है कि वह अपने आदेश में आरोपों के सच्चा या या झूठा होने पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही है, बल्कि केवल कानूनी प्रक्रिया की वैधता पर फैसला दे रही है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि चार्ज शीट तकनीकी रूप से खारिज हुई है और आगे जाँच व जानकारी दे सकता है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है और अब ई डी नईचार्ज शीट पेश कर सकती है, अपील कर सकती है। कोर्ट द्वारा गुण-दोष के आधार पर निर्णय देने पर ही असली न्याय होगा। इसलिए इस पर कोई प्रसन्न होने की आवश्यकता नहीं है। नेशनल हेराल्ड मामले में जो आरोप हैं, वह आज भी जिंदा हैं, इसको विधिवत रूप से पेश किया जाएगा और जो दोषी हैं वह फिर से जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
———————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.