December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर विपक्ष के झूठ का भाजपा ने किया करारा जवाब

 

कोसाबाड़ी मंडल ने सुभाष चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ओजस्वी अभिभाषण दिखाकर SIR की सच्चाई जनता के सामने रखी

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लगातार फैलाए जा रहे भ्रम, झूठ और दुष्प्रचार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक और तथ्यात्मक मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में 16 दिसंबर 2025, मंगलवार को सायं 6:00 बजे, भाजपा कोसाबाड़ी मंडल के तत्वावधान में निहारिका स्थित सुभाष चौक पर एक प्रभावशाली जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से संसद में चुनाव सुधार विषय पर दिए गए माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के सारगर्भित, तर्कपूर्ण और तथ्याधारित अभिभाषण को सार्वजनिक स्थान पर आम जनता और कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया गया, जिससे SIR सर्वे की पूर्ण सत्यता और पारदर्शिता एक बार फिर उजागर हुई।

 

 

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विपक्ष जानबूझकर SIR जैसे संवैधानिक और लोकतांत्रिक सुधार को लेकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने संसद के पटल पर तथ्यों, आंकड़ों और संवैधानिक प्रावधानों के साथ यह स्पष्ट कर दिया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है, न कि किसी वर्ग के साथ अन्याय करना। भाजपा ने इस अभिभाषण को जनता तक पहुंचाकर विपक्ष के झूठे नैरेटिव की हवा निकालने का काम किया है।

इस जनजागरण कार्यक्रम में मुख्य सम्माननीय अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी उपस्थित रहे। साथ ही रायपुर संभाग के सह प्रभारी डॉ. राजीव सिंह, पूर्व महापौर एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री जोगेश लांबा, कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी श्री अजय पाण्डेय, जिला कार्यक्रम प्रभारी श्री नवीन अरोरा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया।

अपने संबोधन में अतिथियों ने दो टूक कहा कि भाजपा लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम करती है, जबकि विपक्ष केवल भ्रम और अफवाह फैलाकर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहता है। SIR के माध्यम से मतदाता सूची में फर्जी नामों की पहचान, वास्तविक मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना भाजपा सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है। केंद्रीय गृह मंत्री का अभिभाषण इसी सत्य का प्रमाण है।

 

 

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से श्रीमती रुक्मणि नायर, श्री अजय विश्वकर्मा, श्रीमती कमला बारेट, श्री लक्की नंदा, श्री अजय चंद्रा, श्री दीप नारायण सोनी, श्री अर्जुन गुप्ता, श्रीमती सुनीता पाटले, श्री प्रकाश अग्रवाल, श्री बलराम विश्वकर्मा, श्री मिलाप राम बरेठ, श्री पुनीराम साहू, श्री अनिल वस्त्रकार, श्री श्रीधर द्विवेदी, श्रीमती सरस्वती पटेल, श्रीमती मीरा सोनी, श्रीमती हारबाई यादव, श्री संजीव शर्मा, श्री मदन गोपाल साहू, श्री शिव चंदेल, श्री ललेश दुबे सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसके साथ ही सम्माननीय पार्षद श्री प्रताप सिंह कंवर, श्री अजय गोंड, श्री पंकज देवांगन, श्री राकेश वर्मा (पार्षद पति), श्री शिव जायसवाल, श्री दिनेश वैष्णव, श्री विकास चौहान, श्रीमती स्वाति कश्यप, श्रीमती राखी तिवारी, श्रीमती सरिता महंत, श्रीमती प्रीति सोनी, श्रीमती रीता नेमी, श्रीमती रीना बरेठ, श्री गोपलाल राठिया, श्री लीलाराम, श्री नन्हे पटेल, श्री हेमंत चंद्रा, श्री गिरधारी रजक, श्री सिकंदर मसीह, श्री नीरज ठाकुर, श्री गुलजार सिंह, श्री राकेश यादव, श्री हरे राम साहू, श्री विलास बुटोलिया, श्री धरमपाल सोलंकी, श्री श्याम साहू, श्रीमती पुष्पकला साहू, श्री मुन्ना साहू, श्री जुगल पालीवाल, श्री बुधेंद्र राजवाड़े, श्रीमती संतोषी लेदर, श्री भरत सोनी, श्री शिव देवांगन, श्रीमती तुलसी सूर्यवंशी सहित मंडल क्षेत्र के प्रदेश, जिला एवं मंडल पदाधिकारी, मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारी, शक्तिकेंद्र संयोजक-सह संयोजक, बूथ अध्यक्ष, सक्रिय कार्यकर्ता, ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि भाजपा लोकतंत्र, संविधान और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की रक्षा के लिए हर स्तर पर जनता को जागरूक करती रहेगी और विपक्ष के हर झूठ का तथ्यपूर्ण, आक्रामक और निर्णायक जवाब देती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.