*समूचे राष्ट्र में नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर- संतोष पांडेय*






*लोकसभा में सांसद संतोष पाण्डेय ने माना आभार*
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ *रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और सांसद संतोष पाण्डेय ने देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुए कार्य को ‘आंतरिक सुरक्षा का स्वर्णकाल’ बताया है।

भाजपा सांसद श्री पाण्डेय ने शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा, ‘मैं छत्तीसगढ़ की ओर से सरगुजा से लेकर के पूरे बस्तर संपूर्ण छत्तीसगढ़ की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए खड़ा हुआ हूँ। भारत के इतिहास में आंतरिक सुरक्षा पर जब भी लिखा जाएगा शोध किया जाएगा तो श्री मोदी व श्री शाह का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने समयबद्ध मोटिव के तहत लक्ष्य निर्धारित करके माओवाद, लाल आतंक का खात्मा किया है।’
सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि यह वही दण्डकारण्य है, जहाँ के श्री शाह ने काम किया है और आज नक्सलवाद समापन की ओर है। नक्सलवाद, अर्बन नक्सलवाद, पत्थरबाजी, आतंकवाद यह दृढ़ संकल्प से समाप्त होता है। सबकी निगाहें जब बॉर्डर पर थी, तब पूरी तन्मयता के साथ हमारी सेना के जवान केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के जनमानस के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
——————





