February 8, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

जनप्रतिनिधी और स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत लाई रंग,गोबरसिहा वार्ड 1 में हुआ शत प्रतिशत वैक्सीनेशन

1 min read

बरमकेला।राज्य सरकार के दिशा- निर्देश पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसमें सरकार की ओर से जगह जगह वैक्सीनेशन सेंटर बना टीकाकरण कराया जा रहा है।

वार्ड पंच प्रेमलता मुरली पटेल

उसी के तहत ग्राम पंचायत गोबरसिहा में भी टीका लगवाने के लिए लोगों को वार्ड पंच,सरपंच,पंचायत सचिव,स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन की ओर से लगातार घर-घर जाकर कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

लगातार टीकाकरण के लिए प्रयासरत रहे वार्ड नं 1 कि पंच श्रीमती प्रेमलता मुरलीधर पटेल,सचिव चन्द्रकुमार जायसवाल,सरपंच गीता रामगोपाल पटेल,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता किरन साहू की मेहनत रंग लाई।वार्ड पंच प्रेमलता पटेल व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि वार्ड नं 1 में लगभग 100 की जनसंख्या है,जिसमे 100 प्रतिशत वेक्सीनेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।गोबरसिंहा वार्ड नं 1 जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के मेहनत स्वरूप पूर्ण वैक्सीनेशन वाला पहला वार्ड बन गया है।ग्राम पंचायत के अन्य वार्डो में भी ग्रामीणों से वैक्सीनेशन के अपील भी किया जा रहा है।जल्द ही गोबरसिंहा व आसपास के गांवों में लोगो के जागरूकता से वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.