पंचधार में विश्व योग दिवस का सार्थक पहल
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210621-WA0007.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
बरमकेला / आज सातवीं अंतराष्ट्रीय योग दिवस ,विश्वगुरु के पथ पर अग्रसर भारत भूमि के गांव गांव में योगक्रांति का बिगुल बजना स्वभाविक है।इसी उद्देश्यों को लक्ष्य कर सरिया से महज डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम पंचधार के विशाल खेल मैदान में आज गांव के जागरूक प्रकृति के साथ योग प्रेमी शिक्षक राजेन्द्र चौहान , पतंजलि योग के जिला प्रचारक आर्य हेमंत साहा नवापारा ,बोस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बोदराम पटेल,युवाशक्ति के प्रमोद प्रधान, श्रीधर प्रधान,गुरुकुल में पढ़े जागरूक खिलाड़ी साहिल प्रधान,पराग पटेल,व्यख्याता डिलेश्वर पटेल शास्त्री,दसरथ प्रधान, के साथ गांव के नियमित योग व्यायाम करने वाले विद्यार्थी व नवयुवकों ने मिलकर अंतराष्ट्रीय योग पैकेज प्रोटोकाल के तहत ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रात: छः बजे से योग प्राणायाम प्रारम्भ कर अभ्यास किये।साथ ही योग के प्रति जागरूकता व जीवन में उपयोगिता का संदेश देते हुए शिक्षक राजेन्द्र चौहान ने कहा कि आज विश्व जिस महामारी व पर्यावरण संकट की दौर से गुजर रहा है ।उससे निजात पाने व स्वस्थ जीवन लाभ प्राप्त करने का ,एक मात्र धरा जगत का अनमोल साधना योग-व्यायाम और प्राणायाम ही है। जिसके उपयोग से हमें किसी भी प्रकार के धन दौलत खर्च किये बगैर धनवान व ज्ञानवान से भी ज्यादा सुखदायी निरोग शरीर व स्वस्थ मन की प्राप्ति होती है ।साथ ही आत्मानन्द से परमानन्द की मिलन की अनुभूति होती है ।जो अरबों खरबों रुपये कमाकर भी अमीर व्यक्ति अमन चैन का जिंदगी नहीं पा सकता।इन्ही उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ग्राम पंचधार के बेहतरीन खेल मैदान पर आज योग प्रशिक्षकों के सानिध्य में शीतलीकरण अभ्यास,बृक्षासन,पद्मासन,सेतुबंधनासन,भुजंगासन,अर्थात बैठकर,पेट व पीठ के बल लेटकर किये जाने वाले अनेक आसनों व महत्वपूर्ण प्राणायाम कपालभाति,अनुलोम विलोम आदि अभ्यास बहुत ही सरल व सहज ढंग से विधि ,सावधानी,व लाभ बताते हुए करवाया गया।तथा सर्वे भवन्तु सुखिनः संकल्प के साथ योग दिवस मनाया गया।साथ ही आज के दिवस को यादगार पल बनाते हुए प्रकृति प्रेमी शिक्षक राजेन्द्र चौहान ने ,सभी को एक एक पुष्पीय पौधा युक्त गमला भेंट कर दो अशोक के पौधे निर्माणाधीन मैदान गेट के सामने लगाया गया है।जिसमें सुरक्षा व संरक्षण प्रदान करने हेतु साहिल,डिलेश्वर, अविनाश,व बोदराम पटेल ने सहयोग प्रदान किये।साथ ही अंत में सभी को औषधि युक्त बीज पत्तों का काढ़ा बनाकर सबको एक एक गिलास पिलाया गया जिससे सभी बच्चे उत्साहित होकर योग को नियमित दिनचर्या बनाने का खुशी जाहिर करते हुए मुक्तकंठ से धन्यवाद दिए।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)