★ महापौर संजू देवी राजपूत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ भव्य मण्डलकाल पूजा महोत्सव — अय्यप्पा मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब ★






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। अय्यप्पा (शनिश्वर) मंदिर में स्वामी अय्यप्पा सेवा समिति द्वारा आयोजित मण्डलकाल पूजा महोत्सव एवं दीपाराधना का आयोजन आज अत्यंत भव्यता और आध्यात्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस पावन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके आगमन से श्रद्धालुओं में उत्साह और श्रद्धा का संचार हुआ।

पूरे मंदिर परिसर में धूप, दीप, नैवेद्य और मंत्रोच्चारण की दिव्य गूंज के साथ वातावरण भक्तिमय ऊर्जा से परिपूर्ण दिखाई दिया। दीपों की लौ और धूप की सुगंध से संपूर्ण परिसर दैदीप्यमान हो उठा। श्रद्धालुओं का उत्साह और प्रभु के प्रति समर्पण कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा रहा था।
कार्यक्रम में महापौर संजू देवी राजपूत ने प्रभु अय्यप्पा के समक्ष दीपाराधना कर नगरवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और सद्भाव की कामना की। उन्होंने समिति द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता और सांस्कृतिक समरसता को मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी नायर, श्री मनोज सिंह राजपूत सहित मलयाली समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से आरती में भाग लेकर प्रभु अय्यप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूरे आयोजन में अनुशासन, भक्ति और सांस्कृतिक गरिमा का उत्कृष्ट समन्वय देखने को मिला। स्वामी अय्यप्पा सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं हेतु किए गए सुव्यवस्थित प्रबंध की सभी ने सराहना की।
अय्यप्पा मंदिर में सम्पन्न इस भव्य मण्डलकाल पूजा महोत्सव ने न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति प्रदान की, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश भी दिया।
प्रभु अय्यप्पा की कृपा सभी भक्तों और समस्त कोरबा नगर पर सदा बनी रहे।





