December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

⭐ “कोरबा नगर निगम में बड़ा प्रशासनिक बदलाव! सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने 2 विभागों में बनाई नई सलाहकार समितियाँ, पारदर्शिता व विकास को मिलेगा नया आयाम” ⭐

 

**कोरबा नगर निगम में नागरिक सुविधाओं और योजनाओं की निगरानी अब होगी और मजबूत—
सभापति द्वारा सलाहकार समितियों का गठन, हर माह होगी समीक्षा बैठक**
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा। नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने, प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की गहन निगरानी करने तथा जनहित के मुद्दों पर पार्षदों की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से नगर निगम कोरबा में नई सलाहकार समितियों का गठन किया गया है।
छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम के अनुसार, विभिन्न विभागों में सलाह देने और क्रियान्वयन की दिशा तय करने हेतु यह समितियाँ सभापति नूतन सिंह ठाकुर द्वारा गठित की जाती हैं।
इसी क्रम में आज सभापति ठाकुर ने 2 प्रमुख विभागों में नई सलाहकार समितियों का गठन किया।
महापौर ने की 9 विभागों में MIC सदस्यों की नियुक्ति, अब सलाहकार समितियाँ देंगी दिशा
नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत पहले ही नगर निगम के 9 विभागों के लिए MIC सदस्यों की नियुक्ति कर चुकी हैं।
इन विभागों में—
जनसुविधा
निर्माण
स्वास्थ्य
राजस्व
जलप्रदाय
प्रकाश व्यवस्था
स्वच्छता
उद्यान
समाज कल्याण
आदि शामिल हैं।

 

अब इन विभागों में सभापति द्वारा गठित सलाहकार समितियाँ योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यों की जरूरत, जनहित के प्रस्तावों और विभागीय व्यवस्थाओं पर सुझाव देकर कार्यप्रणाली को और मजबूत करेंगी।
हर माह होगी समीक्षा—विभागीय पारदर्शिता बढ़ेगी, योजनाओं की गति तेज होगी
इन सलाहकार समितियों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि—
समिति हर माह बैठक करेगी
विभागों की प्रगति की समीक्षा होगी
योजनाओं की कमियाँ, जरूरतें और प्राथमिकताएँ तय की जाएँगी
पार्षद जनहित के मुद्दों पर सीधे सुझाव दे सकेंगे
समिति की अनुशंसा पर प्रस्ताव तैयार होंगे और कार्य स्वीकृत किए जाएँगे
इससे नगर निगम में कार्यप्रणाली तेज, पारदर्शी और जनकेन्द्रित होने की उम्मीद है।
सभापति नूतन सिंह ठाकुर बोले—“समिति का उद्देश्य है पार्षदों को निर्णय प्रक्रिया में मजबूत भूमिका देना”
समितियों के गठन के अवसर पर सभापति ने कहा—
“नगर निगम जनता की संस्था है।
यह आवश्यक है कि पार्षद अपनी भूमिका और अधिक प्रभावी तरीके से निभाएँ।
सलाहकार समितियाँ विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने में निर्णायक भूमिका निभाएँगी।”
नगर निगम कोरबा में विकास को मिलेगी नई रफ्तार
सलाहकार समिति गठन से—
विभागों की जवाबदेही बढ़ेगी
योजनाओं की दिशा अधिक स्पष्ट होगी
जनसमस्याओं का समाधान तेज़ी से होगा
पार्षदों की सक्रिय भागीदारी से निर्णय प्रक्रिया मजबूत होगी
कोरबा नगर निगम में यह कदम प्रशासनिक सुधार व बेहतर शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.