मोदीजी के दीर्घायु की कामना में भाजपा उरगा मण्डल ने आयोजित की जसगीत प्रतियोगिता — ग्राम तिलकेजा में भक्तिमय माहौल में गूंजे माँ के भजन






उरगा, कोरबा।सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनकी दीर्घायु की मंगलकामना हेतु भारतीय जनता पार्टी उरगा मण्डल द्वारा ग्राम तिलकेजा स्थित गौरा साहून दाई मंदिर परिसर में जसगीत गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
माँ के प्रति अटूट भक्ति भावना और पारंपरिक लोक संस्कृति से सराबोर इस कार्यक्रम में मण्डल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की जसगीत मंडलियों ने भाग लिया और माता रानी के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। ग्राम अंजोरिपाली, बगबुड़ा, कलमी भांठा, गिधौरी, पहन्दा, आमापाली एवं तिलकेजा से आए जसगीत मंडलियों के गायकों ने लगातार पाँच घंटे तक माँ के जसगीत का सुमधुर गायन किया, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।




इस प्रतियोगिता में मंडली के उत्साह को बढ़ाने के लिए भाजपा उरगा मण्डल द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के पश्चात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त मंडलियों को पुरस्कृत किया गया।
🏆 प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान — संगम जसगीत मंडली
द्वितीय स्थान — नवयुवक जसगीत मंडली, कलमी भांठा
तृतीय स्थान — रामरमय्या जसगीत मंडली, आमापाली
कार्यक्रम के सफल संचालन में भाजपा मण्डल अध्यक्ष किशन साव एवं महामंत्री पवन कंवर की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर भाजपा जिला के नवनियुक्त महामंत्री अजय विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कंवर, कार्यक्रम सह संयोजक रामनिरंजन जायसवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता निर्मल साव, राममनोहर सोनी, शोभाराम कश्यप, ब्यासनारायण जायसवाल, अभिषेक कैवर्त एवं कोरबा से आए वरिष्ठ भाजपाई तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
भाजपा उरगा मण्डल द्वारा आयोजित यह जसगीत प्रतियोगिता न केवल भक्ति भावना का प्रतीक रही बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति सम्मान और शुभकामनाओं का सशक्त संदेश भी बनी। भक्तिमय गीतों की गूंज से देर रात तक पूरा मंदिर परिसर माँ के जयघोष से गुंजायमान रहा।
🙏 जय माता दी 🚩





