सार्वजनिक स्थलों पर निर्माण सामग्री व गंदगी फैलाने वालों पर निगम की सख्त कार्यवाही






गायत्री ट्रेडर्स पर 2500, डॉ. हरीश नायक क्लीनिक के सामने गंदगी फैलाने पर 1000 रुपये का अर्थदण्ड
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में एम.पी. नगर मुख्य मार्ग पर सड़क पर गिट्टी, रेत व ईंट आदि निर्माण सामग्री फैलाकर रखने पर गायत्री ट्रेडर्स पर 2500 रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया। वहीं निहारिका क्षेत्र स्थित डॉ. हरीश नायक क्लीनिक के सामने सड़क पर कचरा डालने और गंदगी फैलाने पर निगम द्वारा 1000 रुपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया।
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, नालियों व अन्य जगहों पर गंदगी फैलाने और निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर नियमित रूप से कार्यवाही जारी रहे। उन्होंने साफ कहा है कि शहर की स्वच्छता और नागरिकों की सुविधा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कोसाबाड़ी उप जोन प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी सुमित गुप्ता ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर मुख्य मार्ग पर स्थित गायत्री ट्रेडर्स के द्वारा सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाकर रखी गई थी, जिस पर निगम ने अर्थदण्ड लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में पुनः ऐसा पाया गया तो जुर्माने के साथ-साथ सामग्री जप्त करने की कार्रवाई भी होगी। इसी प्रकार, डॉ. हरीश नायक क्लीनिक के सामने कचरा डालने व गंदगी फैलाने पर भी निगम अमले ने कार्रवाई की और संबंधित पर 1000 रुपये का दण्ड लगाया।
सार्वजनिक अपील
आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने नागरिकों से अपील की है कि सड़क, नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा या निर्माण सामग्री डम्प न करें। इससे न केवल आवागमन बाधित होता है बल्कि शहर की स्वच्छता और निगम की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। निगम का अमला लगातार नजर रखे हुए है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।





