December 8, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा में फोटोग्राफरों ने मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस, कला और जुनून का हुआ संगमकेक काटकर व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया विशेष दिवस, संगठन को मजबूत बनाने का लिया संकल्प

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर कोरबा जिले के फोटोग्राफरों ने एक यादगार समारोह का आयोजन किया, जिसमें शहर के कई वरिष्ठ और युवा फोटोग्राफर शामिल हुए। इस अवसर पर फोटोग्राफरों ने न केवल अपनी कला और अनुभव साझा किए, बल्कि फोटोग्राफी की बदलती तकनीक और समाज में उसकी बढ़ती भूमिका पर भी विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में फोटोग्राफर मदन मोहन साहू, लक्ष्मी राठौर, धनंजय जायसवाल, अशोक साहू, वासुदेव साहू, अमित अग्रवाल, दूजे कुमार, प्रकाश अग्रहरि, रोशन अग्रहरि, रवि साहू, जय किशन, समीर, मयंक नायक, नीरज मिश्रा और अजय घसिया सहित कई अन्य सदस्य शामिल रहे। सभी ने अपने विचार रखते हुए फोटोग्राफी को केवल पेशा ही नहीं, बल्कि कला और जुनून का प्रतीक बताया।

विशेष अवसर पर फोटोग्राफरों ने केक काटकर उत्सव का आनंद लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर इस दिन को यादगार बना दिया। साथ ही, उन्होंने आपसी एकता और संगठन को मजबूत करने का भी संकल्प लिया।

कोरबा फोटोग्राफर संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी आज के दौर में न सिर्फ खबरों और घटनाओं को दर्ज करने का माध्यम है, बल्कि यह समाज और देश की प्रगति की कहानी कहने का एक सशक्त साधन भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.