गोदरेज से अशोक एंड कम्पनी कोरबा को सम्मान, संचालक राजा मोदी बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस अवार्ड से सम्मानित






कोरबा। भारत की विख्यात कंपनी गोदरेज के सेंट्रल ज़ोन डीलर्स का वार्षिक सम्मेलन 13 अगस्त 2025 को भोपाल में आयोजित किया गया। इस गरिमामय अवसर पर गोदरेज कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट डॉ. देव नारायण सरकार एवं सेंट्रल ज़ोन हेड अमित गेवई विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन का उद्देश्य कंपनी और डीलर्स के बीच आपसी संवाद को मजबूत करना तथा डीलर्स के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल ज़ोन के सभी डीलर्स के कार्यों की समीक्षा की गई और उनमें से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले डीलर्स को चयनित कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अशोक एंड कम्पनी कोरबा के संचालक राजा मोदी को “बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस स्टोर – प्रथम रनरअप अवार्ड (वर्ष 2024–25)” प्रदान किया गया। यह सम्मान कोरबा नगर के लिए गर्व और गौरव की बात है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद राजा मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करना और उनकी संतुष्टि सुनिश्चित करना है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने ग्राहकों और सहयोगियों को दिया।





