February 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

संकुल रामपुर वर्चुअल मीटिंग में भजन व जशगीत गायक कुश शर्मा जुड़े

1 min read

रामपुर(करतला) संकुल रामपुर में प्रतिदिन सुबह 11 बजे लगातार डेढ़ माह से कोरोना नियंत्रण जन जागरूकता अभियान के तहत वर्चुअल मीटिंग जारी है। मीटिंग में शिक्षा विद,डॉक्टर,इंजीनियर,वकील से लेकर गायक,कलाकार व जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
संकुल रामपुर में यह जन जागरूकता कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा सतीश पांडेयजी के मार्गदर्शन में चल रहा है।साथ ही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्दीप पांडेय जी का भी दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे हैं।
आज 21 मई की वर्चुअल मीटिंग में प्रसिद्ध भजन व जशगीत गायक कुश शर्मा नैला वाले जुड़े।इसके अलावा गवर्नमेंट कालेज कोरबा से डॉ. साधना खरे प्रोफेसर व डॉ. एस. के.गोविल प्रोफेसर मीटिंग में जुड़े।

अतिथियो के द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी के लक्षण ,उपाय,सावधानीया और टीकाकरण सम्बंधिअपने अनुभव और निर्देश दिए।ताकि समाज के व्यक्तियों द्वारा जन जागरूकता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सन्देश देकर सन्देह और भ्रांतियां से बाहर लाया जा सके।उनके भीतर सकारात्मक सोच लाया जा सके।
भजन व जशगीत गायक कुश शर्मा द्वारा मानव में संवेदना बहुत जरूरी है हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए, हमें एक दुसरे को साहस देना चाहिए, हिम्मत बढाना चाहिए यही हमारा मानव समाज का मूल धर्म है, हम आपस में प्रेम के साथ रहे एक दूसरे का सहयोग करें।का संदेश दिया और उनके द्वारा कोरोना गीत ,जशगीत और बजरंग बली का भजन गाया गया, कोरोना कोरोना वायरस कोरोना, मानव का दुश्मन घातक कोरोना……।झुलिया बन्धागे वो अमूवा के डार मा,झुलिया बन्धागे वो…..।लहर लहर लहराया हो झंडा बजरंगबली के।गाकर सबको झूमाया।
प्रोफेसर डॉ. साधना खरे के द्वारा बताया गया कि… जी रहे हैं ऐसे जैसे कभी जिये ही नहीं।और मर रहे हैं ऐसे जैसे कभी मरे ही नहीं।मोबाइल के माध्यम से दूरदर्शन के माध्यम से कुछ समाज के माध्यम से बहुत फेक न्यूज सुनने को मिल रहा है।किसके प्रति विश्वास करें,हमें खुद को बचाना है, परिवार को बचाना है, और समाज को बचाना है।यह समय धैर्य, जागरूकता, और सम्भलने का अवसर है।फ्रंटलाइन वर्करों के प्रति हमें संवेदनशील रहना चाहिए।एक डॉक्टर ने कहा कि आपको हॉस्पिटल आने में डर लगता है और मुझको घर जाने में डर लगता है।चाणक्य ने कहा था कि शत्रु गुप्त हो तो घर में रहना बेहतर है।उन्होंने कहा नियमित व्यायाम करें,खानपान का ध्यान रखें, मनोरंजन का ध्यान रखें, अच्छे अच्छे कवि लेखक के लेख को पढ़ें,हम सब कुछ अच्छा कर दिखाएं।
प्रोफेसर डॉ. एस. के.गोभिल के द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।वायरस जो अदृश्य है, हमारे जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है, पूरा समाज छिन्न भिन्न कर दिया गया है।मानव मानव से दूरी बना लिया एक मोबाइल ही है जो सबको जोड़ रहा है।और अपने अनुभव को साझा किया।
सुमिरन टोप्पो शिक्षक lb कन्या आश्रम रामपुर के द्वारा कोरोना गीत गाया गया जो सबको अच्छा लगा।
संकुल प्राचार्य मूरित लाल सारथी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
मीटिंग में बच्चों, पालको,शिक्षक के अलावा कई मेहमान जुड़े मंजुला श्रीवास्तव व्याख्याता HSS अरदा,रीता चौधरी व्याख्याता HSS कोथारी,मनमोहन राठिया प्रभारी प्राचार्य HSS नवापारा,ताराचंद टण्डन व्याख्याता HS पीडिया,मंजुलता प्रधान चैनपुर।
संकुल शैक्षिक समन्वयक लतीफ खान अंसारी के द्वारा संकुल रामपुर में वर्चुअल मीटिंग के द्वारा उच्चाधिकारियों के मंशानुरूप कोरोना नियंत्रण जन जागरूकता अभियान को लगातार आयोजित किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस आयोजन में संकुल के सभी शिक्षकों का सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.