“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जनभागीदारी अध्यक्ष राहुल असरानी ने किया वृक्षारोपण, छात्रों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश






त्रिनेत्र टाइम्स दंतेवाड़ा, 5 अगस्त 2025 | शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दंतेवाड़ा में आज “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री राहुल असरानी उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।

श्री असरानी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान केवल एक प्रतीकात्मक पहल नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता फैलाए और वृक्षारोपण जैसे प्रयासों में सक्रिय भागीदारी निभाए। उन्होंने सभी को पेड़ लगाने और पृथ्वी के प्रति अपनी सहभागिता निभाने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एम. प्रसाद ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि हमें न केवल स्वयं सजग रहना है, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन और संयोजन डॉ. दिनेश लहरी एवं श्री दुष्यंत तारम (सहायक प्राध्यापक) द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों, अतिथि व्याख्याताओं, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. शिखा सरकार, डॉ. रत्ना बाला मोहंती, डॉ. अंजली कश्यप, सुश्री धारणा ठाकुर, श्रीमती रेशमा एक्का, श्री बंशीधर चौहान, श्रीमती सरला पैकरा, श्री सिद्धार्थ देवांगन, श्री अमित साहू, सुश्री अंजलि मिंज, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. भारती रजक सहित समस्त अतिथि व्याख्याता, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि भावनात्मक रूप से पेड़ को माँ के प्रति सम्मान और समर्पण का प्रतीक भी बनाया।






