गरियाबंद में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार पुल से गिरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत दो की मौत, पुल की लापरवाही फिर बनी जानलेवा






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा****/
गरियाबंद/छत्तीसगढ़ — जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो जिंदगियों को लील लिया और तीन अन्य को अस्पताल पहुंचा दिया। रविवार की सुबह गरियाबंद के प्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ मंदिर दर्शन को निकले पांच श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के सरगी नाले के पुल से नीचे जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ के भटगांव थाना क्षेत्र से निकले पांच युवक गरियाबंद की ओर जा रहे थे। सरगी नाला पार करते समय कार चालक पंकज दास (भाजपा मंडल अध्यक्ष) को झपकी आ गई, जिससे कार पहले सड़क किनारे एक पत्थर से टकराई और फिर पुल से नीचे नाले में जा गिरी।
इस भीषण दुर्घटना में भाजपा नेता पंकज दास और लोकेश साहू की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुल में नहीं है सुरक्षा रेलिंग, हादसों का बना अड्डा
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की घोर लापरवाही को लेकर आक्रोश जताया है। सरगी नाले के इस पुल में सुरक्षा रेलिंग का अभाव है, जिससे यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। फिर भी अब तक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की स्थायी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।
इस हादसे ने न सिर्फ दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है, बल्कि शासन और प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिंगेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। वहीं प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि दोषियों और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए पुल में सुरक्षा रेलिंग लगवाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।





