विधायक चैतराम अटामी ने नागपंचमी पर्व के अवसर पर नागफनी मंदिर में पूजा अर्चना कर एम्बुलेंस का सौगात दिया






त्रिनेत्र टाइम्स दंतेवाड़ा | नागपंचमी के पावन पर्व के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी भाजपा पदाधिकारी,जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ नागफनी स्थित नाग मंदिर पहुंचे,विधायक चैतराम अटामी ने नाग देवता के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि की कामना की |

विधायक चैतराम अटामी ने स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषय को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति को विधायक निधि से एम्बुलेंस प्रदाय किया जिससे विषम परिस्थिति में ग्रामीणों को सुविधा मिल सके एवं समय पर उपचार हो सके इससे कुछ माह पूर्व विधायक चैतराम अटामी ने मंदिर समिति को पानी टैंकर भी प्रदाय किया था , ग्रामीणों ने विधायक चैतराम अटामी का नागफनी आगमन पर आत्मीय स्वागत किया एवं उनके द्वारा ग्रामीणों की मुलभुत सुविधाओं को लेकर विशेष चिंता की जमकर सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया |

विधायक चैतराम अटामी ने क्षेत्रवासियों को नागपंचमी के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया | श्री अटामी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुँच सके इस हेतु संकल्पित है , अंदरूनी ग्रामीणों तक कैसे स्वास्थ्य,शिक्षा, सड़क,विद्युत्,जल जैसे मुलभुत सुविधाएं जो जनता का अधिकार है उसकी चिंता डबल इंजन सरकार कर रही है , सिर्फ चुनावी वायदों तक ही सिमित नहीं हम कार्य करके कहते है, ग्रामीणों को पेयजल,शौचालय, गैस सिलिंडर , चिकित्सा सुविधा एवं अनेको सुविधाओं हेतु प्रधानमंत्री आवास ,

आयुष्मान कार्ड ,उज्वला गैस योजना ,मुद्रा लोन ,पेंशन ,महतारी वंदन योजना जैसे अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिसका लाभ सीधे ग्रामीणों को बिना किसी बिचौलिए के मिल रहा है | किसानो को खाद्य ,समर्थन मूल्य पर धान खरीदी ,तेन्दु पत्ता बोनस , तार बॉडी ,बोर खनन , सौर्य ऊर्जा जैसे विभिन्न उपकरणों का भी लाभ मिल रहा है | डबल इंजन की सरकार जन जन के विकास हेतु संकल्पित है | इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नन्दलाल मुडामि,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सोनी, पार्षद श्रवण कड़ती,जिला पंचायत सदस्य ममता मंडावी,स्वामी ब्रम्हानंद सरस्वती,स्वामी विशुद्धानन्द सरस्वती,स्वामी महेश्वरानंद गिरी, जनपद अध्यक्ष शकुंतला भास्कर ,जनपद उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा रमेश गावड़े ,जिला मंत्री भुवनेस्वर भारद्वाज, आईटी सेल जीला संयोजक उरदो ठाकुर , पूर्व मंडल अध्यक्ष कुआकोंडा सोमड़ू कोर्राम,दंतेवाड़ा मंडल महामंत्री मोहन ठाकुर ,राजेश नाग ,सरपंच सुरेंद्र भास्कर,लक्ष्मीनाथ पोडियाम, समेत समस्त भाजपा पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,ग्रामीण, कार्यकर्ता व् गायत्री परिवार के प्रमुखगण उपस्थित हुए |
