July 31, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

“जीएसटी बिल्डिंग बन गई खतरे का ढेर – भाजपा कोसाबाड़ी मंडल ने कलेक्टर का ध्यान दिलाया, समय रहते मरम्मत की मांग”

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जीएसटी बिल्डिंग की जर्जर हालत को लेकर आज भाजपा कोसाबाड़ी मंडल ने गंभीर चिंता व्यक्त की। भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि यदि समय रहते भवन की मरम्मत और सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए, तो यह हालात भविष्य में बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं।

भवन की खतरनाक स्थिति
भाजपा नेताओं ने बताया कि इस बिल्डिंग में लंबे समय से जीएसटी, खेल और अन्य प्रशासनिक विभागों का संचालन हो रहा है। रोजाना यहां अधिकारी, कर्मचारी और आम लोग बड़ी संख्या में आते हैं, और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी यहां संग्रहित हैं।
लेकिन भवन की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि छत से सीमेंट की परतें लगातार झड़ रही हैं, जिससे किसी के घायल होने की आशंका बनी रहती है।
इसके साथ ही सीपेज और नमी के कारण दीवारें कमजोर हो गई हैं और बिजली के तारों में बार-बार शॉर्ट सर्किट हो रहा है, जिससे आग लगने का खतरा भी मंडरा रहा है।

ज्ञापन सौंपने वाले नेता
ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री देवेंद्र पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, वरिष्ठ नेता श्री दीप नारायण सोनी, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती मनोरमा शर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी श्री पवन सिन्हा, मंडल महामंत्री श्री पुनीराम साहू, मिलाप बरेट, मंडल उपाध्यक्ष श्री श्रीधर द्विवेदी, श्रीमती मीरा सोनी और पार्षद श्री लक्ष्मण श्रीवास शामिल थे।

ज्ञापन लेने के बाद एडीएम श्री बंजारे ने इस मुद्दे का संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि भवन की मरम्मत और सुरक्षा संबंधी कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाएगी।

नेताओं के बयान

महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मंजू सिंह ने कहा:
“इस जीएसटी बिल्डिंग में हर दिन लोग जान जोखिम में डालकर आते हैं। अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। भाजपा महिला मोर्चा इस मुद्दे को गंभीरता से उठा रही है।”

मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर ने कहा:
“भवन की हालत हर पल खतरे का संकेत दे रही है। छत से गिरते मलबे और शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएं यहां मौजूद लोगों के लिए खतरे की घंटी हैं। हमने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है, वरना हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।”

वरिष्ठ नेता श्री दीप नारायण सोनी ने कहा:
“यह केवल एक इमारत नहीं, बल्कि प्रशासनिक कामकाज का केंद्र है। यहां सुरक्षा इंतजाम की कमी चिंता का विषय है। भाजपा जनता की सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर संघर्ष करेगी।”

भाजपा नेताओं ने स्पष्ट कहा कि जनहित को देखते हुए अगर इस भवन की मरम्मत तत्काल शुरू नहीं की गई, तो कोसाबाड़ी मंडल चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.