बनवार में कुएं का दिवाल गिरने से तीन की दर्दनाक मौत – जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार पहुंचे, शोक संतप्त परिवार को सांत्वना





त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ पोड़ी-उपरोड़ा (कोरबा)। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत बूथ क्रमांक 113 ग्राम बनवार में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्य कुएं का दिवाल अचानक गिर जाने के कारण दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार तत्काल घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्य के लिए एन.डी.आर.एफ. टीम को तत्काल कार्रवाई कर शवों को बाहर निकालने का निर्देश दिया।
डॉ. पवन कुमार ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि इस दुःखद घड़ी में भारतीय जनता पार्टी परिवार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने प्रशासन एवं शासन स्तर से हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
भाजपा पोड़ी उपरोड़ा मंडल अध्यक्ष चतुर भुवन नायक ने भी घटना की जानकारी बूथ अध्यक्ष से लेकर विस्तृत रूप से प्राप्त की और भाजपा संगठन की ओर से हर संभव सहयोग करने की बात कही।
ग्राम बनवार में हुई इस घटना से गांव के लोगों में गहरा आक्रोश और दुख का माहौल है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एकत्रित रहे और सभी ने मृतकों की आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
