टीपी नगर स्थित ब्लू डायमंड होटल में श्री हित सहचरी सेवा समिति का भव्य सावन महोत्सव – हंसी, ठहाकों, धमाकेदार नृत्य और सावन सुंदरी व सावन क्वीन प्रतियोगिता से महक उठा माहौल





त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ सावन के पावन महीने में जहां हर ओर हरियाली और उत्साह का रंग छाया हुआ है, वहीं इस रंग और उमंग को और खास बना दिया श्री हित सहचरी सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य सावन महोत्सव ने। यह शानदार आयोजन कोरबा के टीपी नगर स्थित ब्लू डायमंड होटल में हुआ, जहां सुबह से शाम तक महिलाओं ने हंसी, मस्ती, नृत्य और संगीत के साथ सावन का उत्सव मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत मेहमानों के आगमन के बाद गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद समिति की संरक्षिका श्रीमती नीलू राय ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए सावन के इस विशेष आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।
शानदार माहौल में स्वादिष्ट और चटपटे नाश्ते का आनंद लेने के बाद कार्यक्रम में मनोरंजक गेम्स शुरू हुए। एक से बढ़कर एक रोचक खेलों में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खूब तालियां बटोरीं। इसके बाद डांस फ्लोर पर माहौल पूरी तरह से रंगीन हो गया, जब सभी महिलाओं ने मिलकर संगीत की धुन पर जमकर नृत्य किया।
महोत्सव का सबसे खास और बहुप्रतीक्षित आकर्षण रहा सावन सुंदरी और सावन क्वीन प्रतियोगिता। इस प्रतियोगिता का चुनाव बेहद अनोखे अंदाज में खेल-खेल में चिट पद्धति द्वारा किया गया, जिससे रोमांच और उत्साह और बढ़ गया।
सावन सुंदरी प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
1. प्रथम – कविता
2. द्वितीय – मोना
3. तृतीय – सालिका
सावन क्वीन प्रतियोगिता के विजेता:
1. प्रथम – मीना ठाकुर
2. द्वितीय – राजू पांडे
3. तृतीय – विनीता
जैसे ही विजेताओं के नामों की घोषणा की गई, पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। विजेताओं को सम्मानित करते समय सभी प्रतिभागियों के चेहरे पर खुशी और गर्व की चमक देखने लायक थी।
इस अवसर पर महिला ग्रुप की संरक्षिका नीलू राय के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में पूरे कार्यक्रम का संचालन हुआ। कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने में समिति की सदस्याओं और सहयोगियों का अहम योगदान रहा, जिनमें मंजू गुप्ता, श्वेता दुबे, अंजना सिंह, नेहा सिंह, मीनाक्षी शर्मा, रजनी श्रीवास्तव, किरण सिंह, भावना स्वर्णकार, रूप माना, राजू श्री पांडे, डब्ल्यू. राजेश्वरी, मीरा बनाफर, शशिकला बघेल, शोभा असाटी, कुंती पटेल, कुमुद तिवारी, मीनाक्षी हल्दर, सरिता राय, अंशु सिंह, मंजू साहू, मीना ठाकुर, श्रद्धा कर्मी, उषा सिंह, अनीता राव, गुड़िया, प्रियंका वर्मा, रीना जायसवाल, विनीता सिंह, सारिका और मोना शामिल थीं।
महिलाओं ने इस दिन का भरपूर आनंद लेते हुए ढेर सारी मस्ती की, नृत्य किया और मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया। अंत में सभी ने मिलकर रंग-बिरंगे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
सावन महोत्सव का यह आयोजन केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि महिलाओं के आपसी मेल-जोल, एकता, उत्साह और ऊर्जा का अनोखा संगम बनकर सबके दिलों में यादगार बन गया।
