July 30, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

“जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज कोरबा की नई कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने चेम्बर भवन के लिए 25 लाख की घोषणा की”

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा का शपथ ग्रहण समारोह आशीर्वाद पाइन्ट में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं व्यापारियों की भारी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के केबिनेट मंत्री – उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम श्री लखनलाल देवांगन जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, मोहनलाल जैन, मुरलीधर माखीजा एवं रामसिंह अग्रवाल तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी मंच पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं शपथ ग्रहण
समारोह का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं मंचस्थ कराने के साथ हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। तत्पश्चात शपथ अधिकारी सीए आशीष खेतान ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री नरेन्द्र अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी को व्यापारी हित में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.पी. तिवारी, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, प्रकाश जैन एवं दिव्यानंद अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री राकेश नागरमल अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल (राकेश एजेंसी), कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र पूरी, संगठन मंत्री करन सोनी एवं राहुल मोदी, कर सलाहकार सीए आशीष खेतान, सीए अखिलेश अग्रवाल, सीए आशीष अग्रवाल, सीए नरेश अरोरा, सीए त्रिलोकीनाथ बजाज एवं एडवोकेट कैलाश अग्रवाल, निर्माण समिति के दीपक सोनी, आनंद रैकवार, इंजी. राज अग्रवाल, इंजी. अरविंद साहू एवं गौतम कोटड़िया, विधिक सलाहकार एडवोकेट सुनील मिश्रा एवं एडवोकेट राजकुमार मोदी, कार्यक्रम प्रभारी दिनेश सोनी, मीडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल एवं प्रवक्ता मुकेश गोयल को भी शपथ दिलाई गई। उपाध्यक्ष, मंत्री एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का उद्बोधन
अध्यक्ष योगेश जैन ने कहा कि “2022 में हमें मनोनीत किया गया था, लेकिन आज चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद हम निर्वाचित हैं। आप सभी को इस कार्यप्रणाली में फर्क अवश्य महसूस होगा। मैं अपनी पूरी टीम के साथ व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहूंगा।”

पूर्व अध्यक्ष एवं अतिथियों के विचार
पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि “आज का दिन खुशी का है। पूर्व में लगाया गया संगठन का पौधा आज वटवृक्ष बन चुका है। कार्यकारिणी को उम्मीद है कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।”

भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा कि “हर संस्था अपने मुखिया का चुनाव करती है जो न्याय और सुविधा के लिए संघर्ष करता है। चेम्बर में व्यापारियों को बेहतर सुविधा मिल सके, यह अपेक्षा है।”

महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शपथ लेने वाली पूरी कार्यकारिणी को मैं बधाई देती हूं। चेम्बर भवन में अतिरिक्त निर्माण के लिए जो भी सहयोग आवश्यक होगा, वह महापौर निधि से किया जाएगा।”

मुख्य अतिथि लखनलाल देवांगन का संबोधन और घोषणा
मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि “संगठन को मजबूत करने के लिए हम एक मुखिया का चुनाव करते हैं, जो संगठन को दिशा और गति देता है। हम सभी मिलकर विकसित कोरबा का निर्माण करेंगे। स्वच्छता में कोरबा को प्रथम स्थान दिलाने के लिए व्यापारी समाज को मिलकर प्रयास करना होगा। हमारी सरकार ने नई उद्योग नीति लागू की है, जिसमें नियमों का सरलीकरण किया गया है।”
उन्होंने घोषणा की कि “चेम्बर भवन में प्रथम तल के निर्माण हेतु 25 लाख रुपये की राशि दी जाएगी और भविष्य में भी हर संभव सहयोग किया जाएगा।”

सम्मान एवं समापन
कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।आभार प्रदर्शन जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल ने किया।

स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर कोरबा के अलावा दर्री, छुरी, कटघोरा, सुतर्रा, बांकीमोगरा, गेवरा, सुराकछार, कुसमुंडा, दीपका, हरदीबाजार, भिलाई बाजार, उरगा, रजगामार, बाल्को और निहारिका क्षेत्र से भारी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित थे।

यह शपथ ग्रहण समारोह कोरबा व्यापार जगत के लिए नए उत्साह और नई ऊर्जा का प्रतीक साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.