पोड़ी उपरोड़ा में कुएं की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत, डॉ. पवन कुमार ने किया घटनास्थल का दौरा






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा, 29 जुलाई – भाजपा पोड़ी उपरोड़ा मंडल के अंतर्गत बूथ क्रमांक 113 बनवार में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की कुएं की दीवार गिरने से मौत हो गई। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक का कारण बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तुरंत NDRF टीम को बुलाकर राहत व बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
डॉ. पवन कुमार ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि इस दुखद घड़ी में भाजपा परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष चतुर भुवन नायक ने भी बनवार बूथ अध्यक्ष के माध्यम से घटना की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि पीड़ित परिवार को भाजपा और शासन, दोनों की तरफ से पूरा सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
