रक्षा बंधन पर सेना के सम्मान का संकल्प – ‘सिपाही-रक्षासूत्र’ कार्यक्रम में जुड़ेंगे कोरबा के नागरिक





कोरबा, 28 जुलाई 2025।
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ रक्षा बंधन के पावन अवसर पर भारतीय सेना के प्रति सम्मान और एकता का संदेश देने हेतु इस वर्ष भी पूर्व सैनिक संगठन “सिपाही” एवं पूर्व सैनिक महासभा द्वारा विशेष “सिपाही-रक्षासूत्र” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश की सीमाओं पर तैनात वीर जवानों को रक्षा-सूत्र (राखी) भेजकर उन्हें सम्मान और सुरक्षा का संदेश देना है।
कार्यक्रम का आयोजन 29 जुलाई 2025 को दोपहर 12:00 बजे कोरबा के सुभाष चौक में किया जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कोरबा एवं भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरबा ने जिले के सभी देशप्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस आयोजन में उपस्थित होकर भारतीय सेना के सम्मान में रक्षा-सूत्र बांधने और भेजने के इस अभियान में सहभागिता करें।
आयोजकों का कहना है कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” और इस पवित्र अवसर पर हम सबका कर्तव्य है कि देश की सीमाओं की रक्षा में दिन-रात लगे जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस कार्यक्रम के माध्यम से कोरबा से हजारों रक्षा-सूत्र देश के अलग-अलग मोर्चों पर तैनात जवानों तक भेजे जाएंगे।
देशभक्ति और सामाजिक एकता का यह संदेश देने वाले कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखा जा रहा है।
