दीपका मंडल में प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ दीपका। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 124वें एपिसोड का श्रवण आज दीपका मंडल के बूथ क्रमांक 115 एवं 116 में उत्साहपूर्वक किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना और उसमें बताए गए प्रेरणादायी प्रसंगों से उत्साहित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा, दीपका मंडल अध्यक्ष राजू प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष श्री मनोज दुबे, महामंत्री श्री धर्म तिवारी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति तिवारी, युवा नेता सत्यम यादव, युवा नेता संजय अग्रवाल एवं युवा नेता गौकरण कंवर, लाल बा ई दीदी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
