तानाखार सड़क हादसा: दो शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल बिलासपुर रेफर





(कोरबा/तानाखार)
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा जिले के तानाखार क्षेत्र में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षिकाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। हादसा उस समय हुआ जब शिक्षक और छात्र एक टाटा विंगर वाहन में सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक हाइवा ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए, जिनमें 10 शिक्षक और 2 छात्र शामिल हैं। सभी को तत्काल उपचार के लिए कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय अंजना शर्मा और 32 वर्षीय मंजू शर्मा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे जिले में शोक की लहर है।
तीन अन्य गंभीर घायलों को बेहतर इलाज हेतु बिलासपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी का उपचार कोरबा में ही जारी है।
घायलों के नाम इस प्रकार हैं:
अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पीवी, दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रुचिका चटर्जी, रूपिका शर्मा (बालिका), निखिल यादव (बालक)।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य प्रारंभ किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा विंगर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
