February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

जिला महासमुंद थाना “सरायपाली पुलिस”की बड़ी कार्यवाही…पड़े पूरी खबरें।

1 min read

इंडिया24टुडे वेबडेस्क।

महासमुंद। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा लगातार जिला महासमुंद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को कोरोना महामारी संक्रमण के चलते लाक डाउन की अवधि में जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भुलकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस(सरायपाली) श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव एवं स्टाफ द्वारा सरायपाली थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले संदेही व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है

इसी दौरान दिनांक 28/04/2021को दो व्यक्तियों द्वारा एक लाल रंग के वेगनार कार में अवैध शराब बिक्री करने वास्ते परिवहन किये जाने कि मुखबीर सूचना पर थाना सरायपाली स्टाफ द्वारा गवाहों के साथ ग्राम बिछियां के दुलारपाली जाने वाले मोड़ के पास खड़े थे कि उसी समय नूनपानी की ओर से लाल रंग के वेगानार कार से कुछ लोग आ रहे थे। जिन्हें रोककर पुछताछ किया गया तो एक व्यक्ति अपना नाम शिवकुमार चौहान एवं दूसरा व्यक्ति मेघनाथ चौधरी जो क्रमशः वीरेंद्र नगर सरायपाली एवं ग्राम बोईरमाल का होना बताये एवं वाहन के पीछे सीट पर रखे सामान के बारे में पूछने पर दो सफेद प्लास्टिक जरकिन में 40 लीटर महुआ शराब होना बताये आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से आरोपियों के कब्जे से दो सफेद रंग की प्लास्टिक जरकिन 20- 20 वाली में भरा हुआ 40 लीटर महुआ शराब किमती 8000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन लाल रंग का बेगनार क्र0 CG10B2567 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी1. शिवकुमार चौहान पिता स्व0 पुनितराम चौहान उम्र 24 वर्ष जाति गांड़ा साकिन विरेंद्रनगर सरायपाली 02. मेघनाथ चौधरी पिता संतलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष जाति अघरिया सा0 बोईरमाल थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद (छ0ग0) के विरूद्ध थाना सरायपाली में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. वीणा यादव ,म0प्र0आर0 हेमाद्री देवता, प्र0आर0 अशोक बाघ, भोलेन्द्र ठाकुर,आर. चंद्रमणी यादव, दिलीप पटेल, अनिल मांझी, सतीश साहू, शिव शंकर राज. चालक आलोक शर्मा तथा अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.