February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

जरूरतमंद के लिए सोनकर समाज के स्कूलों एवं समाजिक भवन को कोविड सेंटर बनाया जायें- सौरभ सोनकर

1 min read

इंडिया24टुडे वेबडेस्क।

रायपुर। कोरोना वायरस में शहर वासियों को बेड की पूर्ति करने एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ सोनकर युंवा संघ के पूर्व प्रदेश सचिव सौरभ सोनकर ने सोमवार को सोनकर समाज के प्रदेश अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर एवं समस्त केन्द्रीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर मागं किया। वर्तमान में प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज हर तरफ लोग परेशान नजर आ रहे है।

लॉकडाउन में आर्थिक के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी बढ़ रही है। इन्ही सब हालातों एवं कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते समाज के प्रमुखों के समक्ष हर वर्ग के गरीबों के लिए, जो इलाज कराने में सक्षम नही है या होम आइसोलेशन के नियमों का घर पर रहकर पालन करने की स्थिति में नहीं है, उनके हित में सोचते हुए यह मांग करता हु की समाज के ग्राम इकाई से लेकर राज एवं केंद्रीय भवनों को ऐसे तबकों के लिए आइसोलेशन सेंटर या कोविड सेंटर बनाने हेतु शासन प्रशासन की सहयोग से शीघ्र प्रारम्भ किया जाए।

सौरभ सोनकर प्रदेश प्रवक्ता NSUI छत्तीसगढ़

पूर्व प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ सोनकर समाज युवा संघ 3275

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.