सावन में शिवभक्तों की सुविधा के लिए श्रमदान, हसदेव नदी घाट से हटाया गया मलबा




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। सावन मास में भगवान शिव के प्रति भक्ति और श्रद्धा का अनुपम उदाहरण देखने को मिला जब श्रम सेवा भू-विस्थापित कामगार संगठन के पदाधिकारियों ने हसदेव नदी घाट पर श्रमदान कर मलबा हटाया। यह वही घाट है, जहां से हर साल हजारों शिवभक्त कांवड़ और अन्य पात्रों में जल भरकर कनकेश्वर धाम कनकी और मां सर्वमंगला मंदिर परिसर के शिवालय में जलाभिषेक करते हैं।
दरअसल, दुरपा रोड स्थित मां सर्वमंगला मंदिर के समीप हसदेव नदी के घाट पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया था। इस कारण श्रद्धालुओं को जल भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। घाट की इस बदहाल स्थिति को देखते हुए संगठन के सदस्यों ने स्वयं श्रमदान करने का निर्णय लिया।
🔸 समूह ने दिखाई मिसाल
संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल के नेतृत्व में उपाध्यक्ष देशू पटेल, गंगा प्रसाद, यादें पटेल, कबीर पटेल, मनमोहन, त्रिलेश्वर, तरुण, भूपेन्द्र, संदीप समेत अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर घाट से मलबा हटाया। अब घाट पर श्रद्धालुओं के लिए जल भरना आसान हो गया है और वे बिना किसी कठिनाई के कांवड़ यात्रा के लिए हसदेव का पवित्र जल ले सकेंगे।
🌿 भक्ति और सेवा का संगम
स्थानीय लोगों ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सावन मास में शिवभक्तों की आस्था को ध्यान में रखकर किया गया यह श्रमदान वास्तव में भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम है।
🙏🏻 संगठन पदाधिकारियों ने भी अपील की कि श्रद्धालु घाट की सफाई और पवित्रता बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि सावन मास में सभी भक्त निर्बाध रूप से जलाभिषेक कर सकें।
