रेत माफिया के आगे बेबस प्रशासन! सीतामढ़ी घाट पर SDM-राजस्व अमले की दबिश, सिर्फ एक जेसीबी-ट्रैक्टर पकड़कर लौटे




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। जिले में बारिश के मौसम के बावजूद नदियों का सीना चीरकर रेत माफिया खुलेआम अवैध उत्खनन कर रहे हैं। शासन के सख्त निर्देश और खनन पर प्रतिबंध के बावजूद जेसीबी और ट्रैक्टरों की धड़ल्ले से आवाजाही यह साफ कर रही है कि रेत माफिया के आगे प्रशासनिक अमला पूरी तरह से पंगु हो गया है।
शनिवार को राजस्व विभाग और खनिज निरीक्षक की टीम ने सीतामढ़ी घाट पर दबिश दी। लगभग 5 घंटे तक चली इस कार्रवाई में टीम को सिर्फ एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ही हाथ लग सका। बाकी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक या तो रेत को रास्ते में ही पलटकर भाग खड़े हुए या फिर ट्रॉली छोड़कर वाहन लेकर फरार हो गए।
इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि जिले में अवैध खनन करने वालों के हौसले किस कदर बुलंद हैं और प्रशासन के पास इन्हें रोकने की न तो रणनीति है और न ही इच्छाशक्ति। जिलेभर में सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली दिन-रात रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई और औपचारिक दबिश तक ही सीमित हैं।
दूसरे जिलों में जहां अवैध उत्खनन के खिलाफ सख्त अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं कोरबा में प्रशासन की कार्रवाई महज दिखावा बनकर रह गई है। सवाल उठता है कि क्या यह लचर रवैया माफिया से मिलीभगत का नतीजा है या फिर अधिकारियों की नाकामी?
अगर जल्द ही ठोस और समन्वित कार्रवाई नहीं की गई तो जिले की नदियां खत्म हो जाएंगी और शासन की साख पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे। अब देखना है कि प्रशासन जागता है या रेत माफिया के आगे ऐसे ही घुटने टेकता रहेगा।
