कोरोना संकट के दौर में निम्न स्तर की राजनीति कर रही भाजपा — राकेश पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष छ ग NSUI





आज रायगढ़ में तथाकथित पार्टी महामारी और संकट के समय में ओछी राजनीति कर रही हैं एवं अपने कार्यकर्ताओं को वर्चुअल धरने के लिए वॉट्सएप मेसेज के जरिए न्यौता दे रही हैं…. क्या जब देश राज्य शहर जटिल परिस्थितियों में घिरा हुआ है व बच्चा, बुजुर्ग, जवान, सभी वर्ग के लोग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं हजारों लोग महामारी के चपेट में आ रहे हैं ऐसे समय में रायगढ़ बीजेपी अरुण धर दीवान/ सतीश बेहरा जो जिला रायगढ़ के महामंत्री हैं उनके द्वारा ऑफिशियल रूप से धरने प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया जा रहा कार्यकर्ताओं को क्या यह किसी भी रूप में स्वीकार्यपूर्ण हैं अगर तथाकथित पार्टी के लोग सच्चे मायने में जनसेवक हैं तो अपना हाथ बढ़ा के रायगढ़ की आम जनता की मदद क्यों नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने अपने घरों में चूड़ी पहनकर छिप गए हैं।
सुना है उनके पार्टी के अधिकांश नेतागण धन्ना सेठ हैं व करोड़ों के मालिक हैं तो फिर उन्हे ऐसी चिल्हररूपी राजनीति से हटकर समाज हित में आकर लोगो की सेवा करनी चाहिए मदद करनी चाहिए ओछी राजनीति करके अपनी बची खुची राजनीति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए…!!!!
