July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

पुलिस हेल्प डेस्क की मदद से केलोभूमि प्रेस परिवार पहुँचा रहा,जरूरतमन्दों तक भोजन के पैकेट्स

रायगढ़।भूखे को अन्न,प्यासे को पानी पिलाएं, तप रहा हो धूप में जो कोई तो शीतलता बरसाएं, बेघर की सिर की छत और बेसहारा का सहारा बन जाएं, बेजुबानों का दर्द भी समझें,अपने अंदर छिपे मसीहा को जगाएं, इंसानियत का धर्म निभाएँ,कोरोना वायरस से जंग की इस मुश्किल घड़ी में मिलजुल कर चलो जिंदगी बचाएं”। अपने इसी फलसफे को लेकर हमेशा से अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग व तत्पर “”केलोभूमि प्रेस परिवार”, “पुलिस हेल्प डेस्क” के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट्स पहुंचा रहे हैं,ताकि कोई भूखा ना रहे।केलोभूमि

प्रेस परिवार का मानना है कि, संकट के इस दौर में अगर कोई दिहाड़ी मजदूर,कोई जरूरतमंद परिवार, एक दिन भी बिना भोजन किए सो गया तो मानवता पर यह बड़ा सवाल होगा। यही वजह है कि,केलोभूमि प्रेस परिवार अपने घर में ही भोजन के पैकेट तैयार कर पुलिस हेल्प डेस्क की मदद से जरूरतमंदों को ना केवल खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं बल्कि, हाइजीन का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते आलम यह है कि,हमारे रायगढ़ शहर में भी अधिकांश लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहें हैं,और आलम यह है कि, कहीं कहीं घर के सभी सदस्य संक्रमित है,और घर में खाने बनाने वाला भी कोई नहीं। ऐसे मुश्किल हालातों में राहत तब मिलती है,जब मदद के लिए कोई हाथ आगे आता है। करोना काल मे सबसे बड़ी लड़ाई “दवा और भोजन” की ही तो है। ऐसे में केलोभूमि प्रेस परिवार ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पुलिस हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों तक फूड पैकेट्स पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसी तारतम्य में आज केलोभूमि प्रेस परिवार ने चावल, दाल, सब्जी, के पैकेट्स जूट मिल थाना प्रभारी श्री अमित शुक्ला जी को सौंपा।केलोभूमि के संपादक श्री आलोक पांडे का कहना है कि,आने वाले सतत दिनों में भी केलोभूमि प्रेस परिवार जरूरत अनुसार निःशुल्क भोजन पैकेट वितरण का संकल्प लेकर चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.