दवाई दुकानों के खुलने के समय सीमा में परिवर्तन कर समय बढ़ाना बहुत आवश्यक हैं…





अभी पूरा नगर व प्रदेश कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहा हैं…
अभी किसी भी घर में किसी सदस्य को कुछ स्वास्थ्य समस्या होने पर लोग कोरोना के डर से सीधे डाक्टरों के पास न जाकर अपने परिचित डाक्टर से फोन पर अथवा नजदीकी दवा दुकानों में सलाह लेकर दवा लें रहें हैं
ऐसे में किसी का देर शाम रात में स्वास्थ बिगड़ने पर उसे प्राथमिक उपचार स्वरुप दवाईयां लेने के लिए मजबूरी में सुबह दस बजे तक इंतजार करना पड़ रहा हैं…
सभी जनप्रतिनिधियों व मीडिया के लोगों से आग्रह हैं कि इस परिस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए दवाई दुकानों के परिचालन की समयावधि बढ़वाने हेतु समुचित प्रयास करें…
हेमसागर नायक अध्यक्ष
नगर पंचायत बरमकेला
