BIG BREAKING-देशी मंदिरा शराब दुकान के गॉर्ड द्वारा किया जा रहा था शराब की हेराफेरी तहसीलदार अनुज पटेल ने पकड़ा
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210416-WA0001.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
बरमकेला।बरमकेला नगर पंचायत के अंतर्गत सरिया रोड में स्तिथ देसी मंदिरा दुकान में ही गार्ड के द्वारा 37 पाव देशी मदिरा को हेरा फेरी कर बेचने के फिराक में था।जिसे तहसीलदार अनुज पटेल के द्वारा बरामद किया गया है।तहसीलदार अनुज पटेल ने बरमकेला पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।बरमकेला पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही किया जा रहा है।।।
क्रमश-आगे की कार्यवाही के पश्चात आगे का समाचार पूरे मामले के साथ अपडेट किया जाएगा।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)