“शराब घोटालों पर लगेगी लगाम, राजस्व में होगी बढ़ोतरी : मुख्यमंत्री साय” — बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष बने श्रीनिवास राव मद्दी




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा राहुल रायपुर/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी ने शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज परिसर रायपुर में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव, सहित राज्य के कई मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री मद्दी को बधाई देते हुए कहा कि श्रीनिवास राव मद्दी के नेतृत्व में बेवरेजेस कॉर्पोरेशन अब पूर्ण पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करेगा। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय शराब बिक्री में 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था, जिसमें तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित कई लोग जेल में हैं। श्री साय ने विश्वास जताया कि श्री मद्दी के मार्गदर्शन में इस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और राज्य के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान सरकार आबकारी विभाग में 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर रही है। नकली होलोग्राम और शराब के जरिए किए गए पुराने घोटालों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बस्तर क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बहाली, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, सिंचाई और बिजली उत्पादन की योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोधघाट सिंचाई परियोजना के माध्यम से 125 मेगावाट बिजली और 4 हजार टन मछली उत्पादन की योजना है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी श्री मद्दी को बधाई दी और कहा कि यह दायित्व बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस विभाग को लेकर पूर्व में गंभीर अनियमितताएं उजागर हुई थीं। श्री मद्दी के अनुभव और ईमानदारी से इस विभाग की छवि न केवल सुधरेगी बल्कि राजस्व में भी वृद्धि होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस विभाग को देख रहे हैं, ऐसे में श्री मद्दी को यह जिम्मेदारी सौंपना, सरकार की पारदर्शिता और सुशासन की नीति का परिचायक है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री मद्दी छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की दिशा में इस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करेंगे।
श्री मद्दी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जगदलपुर के महारानी वार्ड से की थी और यह पद उन्हें भाजपा के कारण मिला है, जिसने एक सामान्य कार्यकर्ता को इतना बड़ा अवसर दिया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बेवरेजेस कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी को पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ निभाया जाएगा।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप, श्री श्यामबिहारी जायसवाल, श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्री भोजराज नाग, रूपकुमारी चौधरी, महेश कश्यप, विधायक श्री लता उसेण्डी, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, चैतराम अटामी, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, महापौर संजय पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
