July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

केसीसी बनाने एक अप्रैल से चलेगा अभियान-कलेक्टर भीम सिंह

रायगढ़, / कलेक्टर श्री भीम सिंह ने समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने 01 अप्रैल से किसानों के केसीसी बनाने के लिये अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसके लिये जिला स्तरीय शेड्यूल बनाने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना के बढ़ते मामलों के रोकथाम के लिये कोविड गाईड लाईन्स का पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। पॉजिटिव केस मिलने पर कांटेक्ट टे्रसिंग पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड मॉस्क जांच अभियान चलाने के निर्देश सभी एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को देते हुये कहा कि शासन के निर्देशानुसार मास्क नहीं पहनने वालों का 200 रुपये का चालान काटा जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने हाट-बाजार क्लिनिक में सभी प्रकार की जांच मुहैय्या कराने के निर्देश दिये। इसकी विकासखण्डवार जानकारी बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। आयुष्मान कार्ड के निर्माण को तेजी से पूर्ण करने के लिये कहा।
जिले में स्वावलंबी गौठानों की संख्या बढ़ाने के लिये विशेष रूप से प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गौठानों में पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिये कहा। प्रत्येक विकासखण्ड के दो गौठानों में चिन्हांकित मल्टी एक्टिविटी सेंटर को जल्द फंक्शनल करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने 15 अप्रैल तक 15 और गौठानों को प्रारंभ करने के निर्देश सभी सीईओ जनपद को दिये। उन्होंने पूर्व में स्वीकृत गौठानों के निर्माण कार्यों को भी पूर्ण करने के निर्देश दिये। गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों के लंबित भुगतान को संबंधितों के खाते में जल्द ट्रांसफर करने के लिये कहा। उन्होंने एप के माध्यम से ही गौठानों में गोबर खरीदी करने के लिये कहा। जहां भी गौठान बनाये गये है वहां चारागाह निर्माण करवाने के निर्देश उप संचालक पशु के साथ सभी जनपद सीईओ को दिये। सामुदायिक बाड़ी का कार्य जल्द पूर्ण करने के लिये सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैक में वन विभाग द्वारा किये जाने वाले प्लाण्टेशन की जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों आश्रमों में वृक्षारोपण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। नेशनल हाइवे तथा स्टेट हाइवे के किनारे भी वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। इसके लिये उपलब्ध भूमि की रिपोर्ट तैयार कर वन विभाग को देने सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। नरवा संवर्धन के अंतर्गत पंचायत तथा वन विभाग द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीएचई को नरवा प्रोजेक्ट अंतर्गत पूर्व के कार्यो से हुये भू-जल रिचार्ज की सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को वाटर स्टोरेज की जांच करने के लिये निर्देशित किया।

इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिये शिक्षकों की करें जल्द पदस्थापना

कलेक्टर श्री सिंह ने विकासखण्डों में प्रारंभ होने जा रहे इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्राचार्य तथा अन्य शिक्षकों की पदस्थापना जल्द करने के निर्देश दिये। अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिये भवन निर्माण समय से पूर्ण करने के लिये कहा। स्कूलों के लिये फर्नीचर, लैब तथा लाइब्रेरी इक्विपमेंट की खरीदी करने के लिये कहा। उन्होंने स्कूलों में अनिवार्य रूप से मॉस्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिये।

लू से बचाव की गाईड लाईन्स का करें व्यापक प्रचार-प्रसार

गर्मी के महीनों में लू से बचाव के गाइड लाइन्स का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिये कहा। साथ ही निर्माण कार्यों से जुड़े वर्किंग साइटस में काम के समय में परिवर्तन संबंधी निर्देश जारी करने के लिये कहा। उन्होंने सभी बस स्टैण्डों में शेड, पानी तथा पंखे की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। गौठानों में पशुओं के लिये पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिये निर्देशित किया।
इस दौरान एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्रा, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासगन एस, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार व जनपद सीईओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.