February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

गाइडलाइन का सख्ती से करना होगा पालन….प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति नही-स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

1 min read

इंडिया24टुडे वेबडेस्क।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सिविल लाइन स्थित निवास में मीडिया से चर्चा की,उन्होंने कहा कि देश के साथ प्रदेश भी संक्रमण के दूसरे दौरा झेल रहा है,पिछले साल सितम्बर में 100 टेस्ट 30 का था, लेकिन अब बढ़ गया है,4.6 देश में प्रदेश का आँकड़ा है,दुर्ग में 26 प्रतिशत और रायपुर में 30.9 मरीज़ों का आँकड़ा है,श्री सिंहदेव 6 ज़िले में चिंताजनक स्थिति है,

जहां तीन प्रतिशत का ऊपर है,वैक्सीनेशन प्रतिदिन 60-70 हजार की जा रही है एक लाख का टारगेट है, आज पाँच लाख वैक्सीन प्रदेश में पहुँच जाएगा,कोरोना को रोकने के लिए एडवायजरी का पालन बहुत जरूरी है, 30 प्रतिशत मौत 24 घंटे के अंदर हो जा रही है, इससे साफ है कि हम लेट से जाँच करा रहे हैं,लॉकडाउन को लेकर श्री सिंहदेव ने कहा कि देश के साथ प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार अभी लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी लॉकडाउन करने की स्थिति नहीं है,

पहले फेस में कड़े लॉकडाउन को अपनाया फिर भी कोरोना बढ़ा,लॉकडाउन करने से रोज़गार बंद होते हैं. वैश्विक अनुभव बताता है कि लोग भूख से पहले मर जाएँगे,फिलहाल, हमें बड़े आयोजनों से बचना है,चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से यात्रा करने से बचने को कहा,उन्होंने होली त्योहार को लेकर कहा कि मेरा मानना है कि होली सामाजिक स्तर पर नहीं मनाना चाहिए, इसे कोरोना संक्रमण हावी हो जाएगा,आज की मीटिंग में यही सुझाव दूँगा,

वहीं मांग की आपूर्ति को लेकर कहा कि जितनी माँग है उतना वैक्सीन नही बन रहा है, ये बातें सामने आ रही है जो टीका बन रहा है ये सिर्फ़ भारत में लगे ऐसा कोई नियम, गाइडलाइन नहीं है,बता दे कि छग मे मंगलवार को 1910 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें सबसे अधिक 691 रायपुर जिले से हैंमंगलवार को कुल 20 कोरोना मौतें हुई हैं, राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 691, राजनांदगांव 98, बालोद 21, बेमेतरा 70, कबीरधाम 18, रायपुर 507, धमतरी 42, बलौदाबाजार 31, महासमुंद 30, गरियाबंद 14, बिलासपुर 117, रायगढ़ 28, कोरबा 40, जांजगीर-चांपा 19, मुंगेली 2, जीपीएम 4, सरगुजा 35, कोरिया 27, सूरजपुर 36, बलरामपुर 9, जशपुर 36, बस्तर 17, कोंडागांव 3, दंतेवाड़ा 2, सुकमा 1, कांकेर 9, नारायणपुर 1, बीजापुर 2 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.