May 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा: चारपारा कोहडिया में महिलाओं को मिला पेशेवर सिलाई प्रशिक्षण, समापन समारोह में दिखी आत्मनिर्भरता की झलक

 

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *****  कोरबा, 5 मई एनटीपीसी-कोरबा द्वारा चारपारा कोहडिया स्थित बाल भवन में पेशेवर सिलाई, कटिंग और दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनटीपीसी-कोरबा की नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) इकाई और सिद्धि विनायक कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर और उद्यमशील बनाना रहा।

समारोह की शुरुआत पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देते हुए प्रतीकात्मक वृक्षारोपण से हुई, जिसे विकास और सततता के प्रतीक रूप में देखा गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मैत्री महिला समिति (एमएमएस) एनटीपीसी-कोरबा की अध्यक्षा श्रीमती रोली खन्ना रहीं। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को बधाई देते हुए उन्हें अपनी नई सीखी गई क्षमताओं का व्यावसायिक रूप से प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने आत्मनिर्भरता, निरंतर सीखने और महिला सशक्तिकरण पर बल दिया।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं ने समारोह में अपने द्वारा तैयार की गई सिलाई-कला की रचनाओं का प्रदर्शन किया और प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव साझा किए। उन्होंने इस पहल के लिए आयोजकों और प्रशिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।

मैत्री महिला समिति द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को उपहार प्रदान किए गए और उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाया जा सका।

इस कार्यक्रम में मैत्री महिला समिति की सदस्याएं, एनटीपीसी-कोरबा की CSR इकाई, सिद्धि विनायक कार्यक्रम के प्रतिनिधि, प्रशिक्षक और प्रशिक्षु महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही। यह आयोजन न केवल महिलाओं के कौशल विकास का सशक्त उदाहरण बना, बल्कि एनटीपीसी की सामाजिक प्रतिबद्धता को भी मजबूती से प्रस्तुत करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.