पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने आज शाम को सभा का आयोजन


त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा — पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आज शाम 7:30 बजे जय स्तंभ, गीतांजलि बिल्डिंग के सामने, राजू स्पोर्ट्स के बगल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।
यह सभा देश के उन वीर सपूतों को समर्पित है जिन्होंने कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति दी। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करना है, बल्कि देशवासियों में एकता, भाईचारे और देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना भी है।
आयोजकों ने सभी देशप्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर शहीदों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करें।
आपकी उपस्थिति राष्ट्र के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
