एनएसयूआई बरमकेला स्कूल प्रभारी अंकित पटेल के नेतृत्व में बरमकेला और सरिया दोनों तहसीलदारो को अनावश्यक बिजली कटौती के संबंध में सौंपा ज्ञापन
1 min readइंडिया24 टुडे वेबडेस्क।
बरमकेल। आज एनएसयूआई बरमकेला के स्कूल प्रभारी अंकित पटेल में अपने साथियों के साथ बरमकेला और सरिया के तहसीलदार को अनावश्यक बिजली कटौती के संबंध में ज्ञापन सौंपा अंकित पटेल ने बताया कि हम सभी को पता है कि कक्षा 10वी और 12वी की परीक्षा में 1 महीने से भी कम का समय बचा हुया है ऐसे में अंकित को लगातार मेसेज और काल आ रहे है कि हमारे क्षेत्र में बिजली की अनावश्यक कटौती बहुत की जा रही है जिससे हमें पढ़ाई में काफी समस्या हो रही है
इस पर अंकित पटेल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बरमकेला तहसीलदार और सरिया तहसीलदार दोनों को ज्ञापन सौंपा और कहा कि इस समस्या को आप संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द निराकरण करें ताकि बच्चो को पढ़ने में समस्या न हो ,तहसीलदार मैम ने आश्वासन दिया है कि हम इस समस्या का निदान करने के लिए विधुत विभाग को निर्देशित करेंगे ज्ञापन देते समय nsui के नगर अध्यक्ष राहुल भारती, कालेज अध्यक्ष अमर बब्बन,ब्लॉक उपाध्यक्ष नेमिष पटेल,ब्लॉक सचिव यशवंत पटेल,नगर उपाध्यक्ष पंकज सिदार एव उमाशंकर, सतीश सिदार,दीपक सिदार,युवराज,दुर्गेश पटेल,दुर्गेश साहू,(पत्रकार)हरिश निराला ,सुनील,गौरव ,अभी, एवं अन्य nsui के सदस्य उपस्तिथ थे ।