रेडी टयूईट देकर किया जा रहा है गर्भवती महिलाओं के साथ खिलवाड़
शिकायत के बाद रीडिट्यूब की जांच के लिए पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी
पैकेट में मिला बालू जांच में पाया गया सही
बरमकेला/// लेन्धरा महिला बाल विकास विभाग हमेशा किसी ना किसी कारणों से विवादों में रहता है, चाहे कार्यक्रम रेडी टू टू गुणवत्ता या जनप्रतिनिधि को कार्यक्रम में नहीं बुलाना और लुकाछिपी कर कार्य योजना तैयार कर कार्यक्रम करना इन सब मे विभाग बडी भूमिका रहती है। इस विभाग मे उसी कि ज्यादा चलती है जो परियोजना स्तर के अधिकारियो को जितनी बडी सोने की चम्मच से खाना खिलाता हैं वो अधिकारी का खास होता है।
एक तरफ हितग्राही रेडी ट्यूईट की गुणवक़्ता को व्हाट्सअप में डाल कर गुहार लगे रहे वही दूसरी तरफ महिला बालविकास लेन्ध्रा द्वारा महिला जागृति शिविर कर रही है वह भी बिना विभाग के जनप्रतिनिधियों को बिना बताए
लेन्ध्रा परियोजना में कई बार शिकायत के बावजूद एक ही कर्मचारी के भरोसे पूरा परियोजना संचालित किया जा रहा है उक्त कर्मचारी के कार्यशैली को देखते हुए शिकायत भी किए जा चुके हैं परंतु शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सुपोषण हार मैं गुणवत्ता विहीन रेडी टू ईट का वितरण कर शासन की योजना का धज्जियां उड़ाया जा रहा है एवं दूसरी तरफ दिखावा स्वरूप महिला जागृति शिविर का आयोजन कर शासन के पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में न किसी जनप्रतिनिधि को बुलाया गया था नाही किसी मुख्यालय में किया गया था जोकि उक्त शिविर का आयोजन किस कारण किया जाता है उसका प्रचार प्रसार करने के नाम पर शासन के राशि का बंदरबांट किया जा रहा है उसके बावजूद भी उच्च अधिकारी आंख बंद कर तमाशा देख रहे हैं इससे स्पष्ट होता है कि उक्त भ्रष्टाचार में कितने संलिप्त अधिकारी बैठे हैं
इसी तर्ज पर चल रहा है महिला बाल विकास लेन्धरा मे छत्तीसगढ़ सरकार एक तरफ कुपोष दूर करने शासन ऐड़ी छोटी लगा रही लेकिन लेन्ध्रा परियोजना में जमकर योजनाओ का धज्जियां उड़ाई जा रही है एक तरफ हितग्राही रेडी ट्यूईट की नाम के लिए की जाती है जाच जाचकर्ता भी वही अधिकारी होते हैं जिनके द्वारा वसूली कराई जाती है तो कितनी अच्छी होगी जाच सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है?
इस विभाग में सेक्टर की सुपरवाइजर अंगद के पांव की तरह पिछले कई वषों से एक ही सेक्टर मे जमे होने के कारण कार्यालय और सेक्टर की सारी गतिविधियों की जानकारी हो गई है यह तक की कौन व्यक्ति किस पार्टी का हैं अगर शिकायत भी हुईं तो किस व्यक्ति को पकडऩे से शिकायत वापस ले ली जाएगी एवं शिकायत करने वाले के बयान बदलवा दिये जाएंगे इन सब की जानकारी के कारण धडल्ले से भ्रष्टाचार हो रहा है
इस सम्बंध महिला बाल विकास सभापति पुष्पराज सिंग बरिहा ने बताया कि बिरनिपाली महिला जागृति शिविर के सम्बंध में मुझे कोई जानकारी नही दी गई है जब कि बिरनिपाली मेरे निवास ग्राम से 5 किलोमीटर ही है लेन्ध्रा परियोजना में पदस्त अधिकारी का कृत्य ही ऐसा है जिसकी शिकायत कलेक्टर महोदय से भी किया गया है
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला निलाराम पटेल द्वारा बताया कि शिकायत के बाद गांव लिंजिर गये थे जिससे अपने स्तर पर जांच करने पर बालू जैसा कंकड़ मिलाऔर पैकेट लेकर आए हैं जिससे उचित कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को सौंपा जाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा