बरमकेला एनएसयूआई ने शासकीय नवीन महाविद्यालय बरमकेला के प्राचार्य को…..ऑनलाइन परीक्षा कराने के संबंध में कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210315-WA0025.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
बरमकेला। एनएसयूआई ने कॉलेज अध्यक्ष अमर बब्बन के नेतृत्व में शासकीय नवीन महाविद्यालय बरमकेला के प्राचार्य को ऑनलाइन परीक्षा कराने के संबंध में कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा । क्योंकि कोरोना महामारी को देखते हुए किसी भी महाविद्यालय में कक्षाएं आयोजित नहीं हुई। जिससे की छात्रों को पढाई संबंधित बहुत हि दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा है। छत्तीसगढ़ शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग की पहल से कॉलेजो में ऑनलाइन कक्षाएं अच्छे ढंग से पढ़ाई नही हो पा रही है । बहुताय छात्र ऑनलाइन कक्षा वंचित रहे इसी वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र से दूर रखना ही उचित होगा ,अगर महाविद्यालय ऑफ़लाइन परीक्षा आयोजित कराती है तो छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी बढ़ रही है पूर्ण वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी कक्षाओं परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाये।
![](https://www.india24.today/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210315-WA0024-768x1024.jpg)
हमे पूर्व से ही पता है कि पिछले साल कोरोना के कारण लगभग साल भर से स्कूल और कॉलेज बंद थे जिनका प्रभाव छात्रों पर काफी ज्यादा पड़ा है । कालेजो में पढ़ाई ऑनलाइन हुई है इस हेतु इस सत्र की परीक्षाए भी ऑनलाइन कराने की मांग लेकर कालेज अध्यक्ष अमर बब्बन एवं बरमकेला एनएसयूआई के छात्र नेता कालेज पहुँचे जिसमें नगर अध्यक्ष राहुल भारती ब्लॉक उपाध्यक्ष नेमिष पटेल नगर उपाध्यक्ष पंकज ,उमाशंकर, मनीष प्रकाश,नौसाद,दुर्गेश साहू, लोचन,दीपक,गुलशन,विक्रम,पिताम्बर,योगेश,लोकेश यादव,दुर्गेश पटेल तथा छात्राओं में पूनम पटेल,प्रीति,सरिता पटेल,ललिता सिदार,अनिता पटेल एवं अन्य NSUI बरमकेला के सदस्य उपस्थित थे।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)