February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

जिला रायगढ के कोसीर थाने क्षेत्र में गुम हुए युवक का मिला शव दोस्त ही निकला कातिल पुलिस को लगातार कर रहा था गुमराह

• दोस्त ही निकला कातिल
• रकम लेन देन मे हुआ विवाद
• पुलिस को करता रहा गुमराह
• ब्लेड से गला रेत कर की गई हत्या
• शव को खेत के पैरा में छुपाया

रायगढ जिला के कोसीर थाना के ग्राम उच्चभिट्टी से गायब नाबालिक युवक लक्षेंद्र उर्फ लक्की खुंटे की उसके करीबी दोस्त चवन खुंटे ने की हत्या। नाबालिक की लगभग 05 दिन पुरानी लाश ग्राम उच्चभिट्टी से उत्तर दिशा में कोसीर जाने के पगडंडी रास्ता में गांव से करीब 03 किमी0 दुर सुनसान खपराखार से बरामद। मृतक एवं आरोपी ने 10 मार्च की शाम शराब पार्टी की उसके बाद करीबन 75000 रुपये पुराने पैसे के उधार व अन्य चीज को लेकर विवाद हुआ था जिसके दौरान झुमा झटकी के बाद आरोपी चवन खुंटे द्वारा धारदार वस्तु ब्लेड से मृतक के गर्दन में सामने तरफ वार किया उस दौरान मृत्यु हो जाने पर पकडे जाने की डर से उसके शव को छुपाने के लिए खेत में सुनसान जगह पर पैरा में छिपाया,
नाबालिक युवक आनलाईन गेमिंग के वजह से कर्ज में था व आरोपी से उधार लिया था, आरोपी ने पुलिस के पास रिपोर्ट होने के बाद खोजबीन शुरू होने पर पुलिस को बरगलाने के लिए अपहरण की कहानी बनाने हेतु नाबालिक के मोबाईल से ही पैसा की मांग का मैसेज आरोपी ने अपने मोबाईल और लापता युवक के पिता के मोबाईल में भेजा ताकि पुलिस का ध्यान उस पर न जाये अन्य लोगो की खोज में लगे, साथ ही पुलिस के साथ अगले दो दिनों तक खोजने में सहयोग का नाटक किया गायब होने के दिन ही आरोपी के साथ एक ग्रामिण ने कहीं जाते देखा था साथ ही प्राप्त सीसीटीव्ही में आरोपी के साथ उक्त नाबालिक के साथ होने का एक विडियों प्राप्त हुआ ,
प्रकरण में अपहृत लापता युवक के दादाजी विश्राम खुंटे के द्वारा अपहृत बालक के अपहरण होने की सुचना दिनांक 11.03.2021 को थाना कोसीर में दर्ज कराने पर भादवि की धारा 363 के तहत अप.क्र. 57/2021 पंजीबद्ध कर प्रकरण में अज्ञात आरोपी एवं लापता युवक की पता साजी हेतु पलिस अधीक्षक स्वयं प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अति0 पुलिस अधी0 श्री अभिषेक वर्मा के पर्यवेक्षण में टीम बनाकर कोसीर में केंप लगाकर प्रकरण के सही पहलुओं पर लगातार मानिटरिंग करते रहे,
प्रकरण अतयंत ही गंभीर होने के बावजुद मामले का शीघ्र पटाक्षेप करने में लगी रायगढ पुलिस के द्वारा अलग अलग टीम बनाया गया उक्त टीमों के द्वारा गांव में केम्प कर ग्रामीणों से पुछताछ किया गया एवं अपहृत के सभी दोस्तों से सगे संबंधी से पुछताछ की गई पुछताछ के दौरान उक्त टीमों के द्वारा हर एंगल परिवारिक विवाद, जमीन संबंधी विवाद, प्रेम प्रसंग, रकम लेन देन, एवं अपहृत के क्रियाकलाप आदि पर पुछताछ किया गया साथ ही साथ सायबर सेल द्वारा लगातार संदेहियो का कॉल डिटेल एवं सीसीटीव्ही फुटेज का भी एनालिसिस किया गया उक्त पुछताछ, कॉल डिटेल एवं सीसीटीव्ही फुटेज सभी में आरोपी चवन की भुमिका संदिग्ध पायी गयी गई एवं एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा भी अपहृत बालक को अंतिम बार आरोपी के साथ देखा गया था उक्त सभी आधार पर आरोपी से पुछताछ की गयी आरोपी के द्वारा लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था कडाई से पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना अपराध कबुल किया, घटना के 05 दिनों के भीतर अज्ञात आरोपी की पता साजी कर प्रकरण के आरोपी चवन लाल खुंटे पिता जगतराम खुंटे उम्र 25 वर्ष निवासी उच्चभिटटी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर लापता युवक का शव व मोबाईल घटना में प्रयुक्त ब्लेड एवं वाहन को बरामद किया गया प्रकरण में धारा 302, 201 भादवि. विस्तारित कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है,
उक्त प्रकरण के निराकरण करने में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के सतत् मार्ग दर्शन, दिशानिर्देश पर श्री अभिषेक वर्मा अति0 पुलिस अधी0 रायगढ, सतीश भार्गव उप पुलिस अधी0 रायगढ निरी0 जी एस दुबे थाना प्रभारी सारंगढ, निरी0 अमित शुक्ला चौकी प्रभारी जुटमिल, उप निरी0 गिरधारी साव चौकी प्रभारी कनकबीरा, सउनि सम्मेलाल सोनवानी, सउनि विजय गोपाल थाना लैलुंगा, प्र.आर. राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह सायबर सेल, प्र.आर. दिलबाग कुरैशी, प्र.आर. भुवनेश्वर पण्डा थाना सारंगढ, आर. ओस्निक विश्वाल, जीतराम लहरे, सुरेश वर्मन, नवीन शुक्ला, प्रकाश धीरही, श्याम प्रधान, महेश पंडा, गुर्जर, जलतारे, मुकेश साहु की महति भुमिका रही है।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.