बांकीमोंगरा में विकास की नई उड़ान, विभिन्न वार्डों में सड़कों व नालियों के निर्माण का भूमिपूजन




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ बांकीमोंगरा, 1 अप्रैल 2025 – बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के नेतृत्व में नगर का सर्वांगीण विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा के कुशल नेतृत्व में नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सड़कों और नालियों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी कड़ी में लगातार दूसरे दिन भी नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड और आरसीसी नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा, उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री विकास झा, वार्ड पार्षदगण और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
विकास कार्यों की श्रृंखला में ऐतिहासिक भूमिपूजन
नगर के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में वार्ड क्रमांक 7 के जंगल साइड पटेल मोहल्ला में तूफानी घर से गोपालदास घर तक सीसी रोड और आरसीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इसके बाद विशेष अग्रवाल घर से तिलक राम चौहान घर तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
अन्य वार्डों में भी विकास कार्यों की नई शुरुआत:
- वार्ड क्रमांक 16 – तिहारु चौहान घर से मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण
- वार्ड क्रमांक 17 – दयानंद चौधरी घर से पप्पू पोद्दार घर तक सीसी रोड और नाली निर्माण
- जय स्तंभ से ओम कुर्रे घर तक सीसी रोड निर्माण
- वार्ड क्रमांक 15 – राजा ठेला घर से राजेंद्र यादव और गायत्री साहू घर होते हुए राठौर जनरल स्टोर तक सीसी रोड निर्माण
- वार्ड क्रमांक 15 – मंगलू घर से साईं मंदिर तक सीसी रोड और आरसीसी नाली निर्माण
नागरिकों की समस्याओं के समाधान का भरोसा
इस भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री विकास झा से सड़क, नाली, जर्जर भवन, बिजली और पानी जैसी समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस पर श्री झा ने आश्वासन दिया कि नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और समस्त पार्षदगण मिलकर नगर की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी तरह तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि नगर के हर वार्ड में विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा, ताकि सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
नगरवासियों ने जताया आभार
विकास कार्यों को लेकर नगरवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट किया और विश्वास जताया कि उनकी दूरदृष्टि और समर्पण से बांकीमोंगरा का भविष्य उज्जवल होगा।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री उदय शर्मा, भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विकास झा, पार्षदगण बबलू डहरिया, मोहित दुबे, प्रकाश झा, मुकेश झा, प्रमोद सोना, सूरज मिश्रा, पवन शर्मा, प्रमोद कुमार, सतीश लहरे, रमेश अग्रवाल, निखिल सिगोटिया, लक्ष्मी अग्रवाल, अनिता राजपूत सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारीगण एवं सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे।
नगर में हो रहे इन अभूतपूर्व विकास कार्यों से स्पष्ट है कि नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा के नेतृत्व में नगर तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। नगरवासियों को विश्वास है कि आने वाले समय में अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे बांकीमोंगरा को एक आधुनिक, स्वच्छ और विकसित नगर बनाने का सपना साकार होगा।
