July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा से डोंगरगढ़ के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग तेज, श्रद्धालुओं में रोष

 त्रिनेत्र टाइम्स  कोरबा।****/ नवरात्र पर्व के दौरान देवी दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार भी सीधी ट्रेन सेवा नहीं मिलने से निराशा हुई है। हर साल की तरह इस बार भी रेल संघर्ष समिति ने कोरबा से डोंगरगढ़ के बीच सीधी ट्रेन सेवा की मांग उठाई, लेकिन रेलवे प्रशासन ने अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

कोरबा-डोंगरगढ़ के बीच ट्रेन सेवा की वर्षों पुरानी मांग

मां सर्वमंगला की नगरी कोरबा और मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ को सीधे जोड़ने वाली ट्रेन सेवा की मांग कई वर्षों से की जा रही है। श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में कोरबा से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का समय इस तरह से निर्धारित है कि एक ट्रेन आधी रात को डोंगरगढ़ पहुंचती है और दूसरी शाम को। इससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है या फिर दो-तीन दिन यात्रा में व्यर्थ हो जाते हैं।

समय तालमेल की समस्या बनी बाधा

रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए कई ट्रेनें उपलब्ध हैं, लेकिन कोरबा से रायपुर जाने वाली ट्रेनों का समय इनके अनुकूल नहीं है। कोरबा से चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस और सुबह 8:15 बजे रवाना होने वाली पैसेंजर ट्रेन का रायपुर में डोंगरगढ़ जाने वाली ट्रेनों से कोई तालमेल नहीं होता, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है।

बंद पड़ी ट्रेन से श्रद्धालुओं में आक्रोश

पहले गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 68750) सुबह 6:50 बजे रवाना होकर रायपुर 11:15 बजे पहुंचती थी। यही ट्रेन रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए रवाना होती थी, जिससे कोरबा के श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत मिलती थी। लेकिन रेलवे ने मरम्मत कार्य का हवाला देकर करीब दो साल पहले इस सेवा को बंद कर दिया, जिससे श्रद्धालु बेहद परेशान हैं और उनमें रोष व्याप्त है।

रेल प्रशासन की अनदेखी से नाराजगी

रेल संघर्ष समिति के संरक्षक रामकिशन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और अंकित सावलानी ने कहा कि कोरबा से डोंगरगढ़ के बीच सीधी ट्रेन सेवा की मांग लंबे समय से की जा रही है। रेलवे अधिकारी हर बार आश्वासन देते हैं, लेकिन मांग पत्र फाइलों में ही दबा दिया जाता है। समिति ने आरोप लगाया कि रेल प्रशासन कोरबा के यात्रियों को बेहतर ट्रेन सुविधा देने में रुचि नहीं रखता, जिससे जिले में नाराजगी और आक्रोश बढ़ रहा है।

श्रद्धालुओं और आम यात्रियों की सुविधा के लिए रेल संघर्ष समिति ने रेलवे से मांग की है कि जल्द से जल्द कोरबा से डोंगरगढ़ के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.