विधायक चैतराम अटामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को सौंपे नए घर




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ दंतेवाड़ा | विधायक चैतराम अटामी ग्राम पंचायत घोटपाल पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही जब्बो बाई लेकामी एवं कमलू के नए आवास का उद्घाटन कर गृह प्रवेश समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों के साथ खुशी के पल साझा किए और उन्हें देवी-देवताओं की स्मृति चिन्ह भेंट कर नए घर की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक अटामी ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की और उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
विधायक अटामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना था कि देश के हर गरीब को पक्के मकान की सुविधा मिले, जिसे छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार सफलतापूर्वक पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को पक्का मकान, शुद्ध पेयजल, शौचालय, गैस कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। वहीं, किसानों को बोरवेल, तार फेंसिंग, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना सहित अन्य कई योजनाओं के माध्यम से सरकार बिना भ्रष्टाचार के सीधे हितग्राहियों के खाते में सहायता राशि पहुंचाने का कार्य कर रही है।
विधायक अटामी ने इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है।
