सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया मांड नदी पुल का भूमि पूजन, ग्रामीणों ने लड्डू से तौला




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिठुआ में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जनसभा में पहुंचे और ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
ग्राम मिठुआ और आसपास के ग्रामीणों ने विधायक जी का भव्य स्वागत किया। जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया। विधायक के आगमन पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया।
पुल निर्माण की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की ओर
करीब एक वर्ष पूर्व चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने मांड नदी पर पुल निर्माण की मांग रखी थी, जिससे क्षेत्र के लोगों को सीतापुर मुख्यालय जाने में सुविधा हो सके। विधायक रामकुमार टोप्पो ने उस समय इस मांग को गंभीरता से लिया और अब इसे साकार करने का वक्त आ गया है। इस बार के बजट में पुल निर्माण के लिए 4 करोड़ 20 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
विधायक ने किया भूमि पूजन
इस बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत करते हुए आज विधायक रामकुमार टोप्पो ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें लड्डू से तौलकर आभार व्यक्त किया।
पुल से मिलेगी बड़ी राहत
इस पुल के निर्माण से मिठुआ सहित आसपास की कई ग्राम पंचायतों के लोगों को सीतापुर मुख्यालय आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से यह सपना अधूरा था, लेकिन विधायक रामकुमार टोप्पो की पहल से यह संभव हो पाया है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे शामिल
इस भूमि पूजन समारोह में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता भारी संख्या में मौजूद रही। लोगों ने विधायक को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि यह पुल जल्द ही बनकर तैयार होगा और क्षेत्र की आवागमन की समस्याओं को दूर करेगा।
