तोला जब ले देखे” गीत का विमोचन रामचंद्र शर्मा के करकमलों सेगायक दीपक और कोरियोग्राफर हेमंत की हो रही प्रशंसा…..10 को रिलीज होगा यूटयब चैनल दीपक दास प्रोडक्शन में होगा।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210309-WA0065.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
रायगढ़। रायगढ़ जिसे कला और संस्कृति की नगरी कही जाती है और यहां के कलाकारों ने अपनी कलाकारी से अपना नाम छतीसगढ़ ही नही वरन देश विदेशों में भी स्थापित किया है।वही शहर के कलाकार दीपक दास ने वर्तमान में छत्तीसगढ़ी रोमांटिक सांग “तोला जब ले देखे”अपने यूटयब चेनल दीपक दास प्रोडक्शन पर ला रहे है जिसे जुगनू सिंह राठौर द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है जिसके गीतकार सुजीत चौहान संगीत भवानी गुरु ने दिया एवं हीरो हेमंत चौहान और हीरोइन नीता यादव तथा वीडियोग्राफी हरी गोस्वामी महेश महंत, एडिटिंग महेश महंत, बैकग्राउंड डांस विक्की एवं शुभम के साथ इस गीत को सजाने वाले रायगढ़ के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर हेमंत महंत तथा अपने मधुर और रोमांटिक अंदाज में गाने वाले गायक दीपक दास है जिसका विमोचन आज रायगढ़ जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवम् जिला क्रिकेट संघ सचिव रामचंद्र शर्मा के करकमलों से किया गया।
रामचन्द्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बहुत ही हर्ष की बात है कि रायगढ़ की टीम ने दीपक दास प्रोडक्शन के तहत एक छत्तीसगढ़ी सॉन्ग रिलीज किया है जो 10 मार्च को प्रातः 8 बजे दीपक दास प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल में जारी किया जाएगा मैं शहर की जनता से अपील करता हूं कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उनके चैनल को लाइक कमेंट और सब्सक्राइब जरूर करें प्रोत्साहित करें ,मैं टीम के सभी कलाकारों को बधाई देता हूं उन्होंने अच्छा और हिम्मत का काम किया है उनकी मेहनत को सफलता जरूर मिलेगी कोरियोग्राफर हेमंत महंत ने इस सॉन्ग में छत्तीसगढ़ी पैटर्न को समाहित किया है जिसका निश्चित ही अच्छा प्रतिसाद मिलेगा।
प्रोड्यूसर एवं गायक दीपक दास ने बताया कि मेरा गीत छत्तीसगढ़ी रोमांटिक गीत है जो प्रेम पर आधारित है नव युवकों को जरूर पसंद आएगा इस गीत को जुगनू सिंह राठौर द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है पूरी टीम को मेहनत के लिए सभी को बधाई देता हूं और छत्तीसगढ़ वासियों से लाइक कमेंट सब्सक्राइब के साथ प्यार देकर सहयोग करने की अपील करता हूं।
लोक गायक दीपक आचार्य ने बताया कि यूट्यूब चैनल में मैंने “तोला जब ले देखे” गीत का ट्रेलर देखा बहुत अच्छा लगा सभी को यह जरूर पसंद आएगा और जुबान पर तुरंत चढ़ने वाली गीत है टीम के सभी कलाकारों को बधाई देता हूं आप सभी दीपक दास प्रोडक्शन को लाइक कमेंट सब्सक्राइब जरूर करें ताकि रायगढ़ के कलाकारों का हौसला अफजाई होता रहे।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)