12 मार्च 2021 को विधानसभा घेराव हेतु समस्त सहायक शिक्षक रायपुर कूच करेंगे





छ ग स शिक्षक फेडरेशन रायगढ़ का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
वेतन विसंगति दूर करने की है एक सूत्रीय मांग

आज दिनांक 09/03/2021 को छ ग स शिक्षक फेडरेशन जिला रायगढ़ के द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले के सहायक शिक्षक अधिक संख्या में शामिल हुए।* *आज के इस जिला स्तरीय बैठक में सहायक शिक्षकों के मुख्य मांग वेतन विसंगति दूर करने पर चर्चा हुई। छ ग स शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आगामी 12 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव में शत प्रतिशत रायगढ़ जिले से सहायक शिक्षकों की उपस्थिति हो इसके लिए आवश्यक रणनीति तैयार करने हेतु समस्त ब्लॉक अध्यक्षों सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को विचार अभिव्यक्ति हेतु आमंत्रित किया गया। सभी अध्यक्षों ने यह जानकारी दी कि संकुल केंद्रों पर बैठकों का दौर जारी है एवं प्रत्येक संकुल से 15 से 20 सदस्यों की सूची तैयार हो रही है जो अपनी उपस्थिति रायपुर विधानसभा घेराव में देंगे। विचार अभिव्यक्ति से यह देखा गया कि विधानसभा घेराव को लेकर सहायक शिक्षकों में उत्साह है क्योंकि आक्रोश दिखाने का समय आ गया है। इतने दिनों तक केवल झूठा आश्वासन दिया गया। सहायक शिक्षकों के मांग को दरकिनार कर दिया गया है। इन बातों से यह लग रहा है कि रायगढ़ जिले से पूर्व की भांति इस विधानसभा घेराव हेतु भी करीब 200 गाड़ी में सहायक शिक्षक रायपुर पहुंचेंगे।* *आज के इस बैठक में प्रदेश महासचिव दिलीप पटेल, प्रभारी जिलाध्यक्ष विजेन्द्र चौहान, जिला सचिव धनीराम पटेल, जिला उपाध्यक्ष देवकी चौहान, महासचिव प्रभुदत्त पाढ़ी, कोषाध्यक्ष रवि वर्मा, म प्र अध्यक्ष रायगढ़ दीपिका कौशिक, कृष्ण कुमार साहू, कमला सारथी, दीपिका सिदार, रीता खेस , श्यामा सिदार, लक्ष्मी सिदार, सफीना बेगम, सुरेश्वरी षडंगी, अर्चना चौधरी, सिसिलिया तिर्की, सुशीला देवांगन,गायत्री दास, अनिल कुमार चौहान, रामकुमार उरांव,राजेश किसान,ईश्वर चन्द्र गुप्ता, पवन पटेल, नन्दकिशोर पटेल, राजेश साहू, देवनाथ जगत,विजय कुमार चौहान, डोलनारायण चौहान, राजेश कुमार सिंह, चन्द्रशेखर पटेल, निराकार चौहान,संदीप टोप्पो सहित सैकड़ों संख्या में सहायक शिक्षक शामिल हुये। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी एस कुमार सारथी द्वारा दी गई।*
