सीबीआई जांच से बौखलाई कांग्रेस, प्रदर्शन में नहीं जुटे कार्यकर्ता: अनुराग अग्रवाल




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ रायपुर, 28 मार्च 2025: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कांग्रेस के सीबीआई जांच विरोधी प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि संवैधानिक जांच एजेंसियों के खिलाफ कांग्रेस का अनर्गल प्रलाप प्रदेश को अराजकता की ओर धकेलने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को कांग्रेस द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया गया प्रदर्शन और पुतला दहन पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ, क्योंकि खुद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस सियासी ड्रामे से दूरी बना ली।
“कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही प्रदर्शन से किनारा कर लिया”
अनुराग अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सत्ता के करीबी लोगों ने ही सारा लाभ उठाया, जबकि जमीनी कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रखा गया। कांग्रेस का आम कार्यकर्ता सत्ता में न तो अपनी कोई भूमिका देख पाया और न ही संगठन स्तर पर उसे कोई महत्व मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी पीड़ा पार्टी मंचों पर व्यक्त की, तो उल्टा उन्हें स्लीपर सेल और सुविधाभोगी बताकर अपमानित किया गया।
उन्होंने कहा कि अब जब सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है, तो कांग्रेस के वे कार्यकर्ता, जो खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे, इस आंदोलन से दूर हो गए। यही वजह है कि कांग्रेस का प्रदर्शन सिर्फ बड़े नेताओं तक ही सीमित रह गया और इसे जनता का कोई समर्थन नहीं मिला।
“सीबीआई जांच पर कांग्रेस का दोहरा रवैया”
भाजपा नेता ने कांग्रेस के दोहरे चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार थी, तब सीबीआई को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन सत्ता से हटते ही कांग्रेस के नेता खुद सीबीआई जांच की मांग करने लगे।
उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और कांग्रेस विधायकों द्वारा सीबीआई जांच की मांग किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने खुद ही घोटालों की जांच के लिए सीबीआई को बुलाने की मांग की थी। लेकिन अब जब सीबीआई जांच कर रही है, तो कांग्रेस इस प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रही है।
“सीबीआई अधिकारियों को रोकने की कोशिश हास्यास्पद”
अनुराग अग्रवाल ने कांग्रेस नेताओं के सीबीआई अधिकारियों का रास्ता रोकने और उनके बैग छीनने जैसी हरकतों की निंदा करते हुए कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तक सारी मर्यादाएं लांघकर सीबीआई अधिकारियों को उनके काम से रोकने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से कांग्रेस नेताओं की बेचैनी साफ झलक रही है। कांग्रेस के नेता इस जांच को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के झूठ और प्रपंचों में नहीं फंसने वाली।
“कांग्रेस के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होगा”
भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि भूपेश बघेल सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार की परतें अब खुल रही हैं, और कांग्रेस इससे घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा एप घोटाले, डीएमएफ घोटाले, कोयला घोटाले और शराब घोटाले जैसी कई अनियमितताओं की जांच होना अभी बाकी है।
उन्होंने कहा कि सीबीआई की निष्पक्ष जांच से कांग्रेस नेताओं की असलियत जनता के सामने आ जाएगी, इसलिए वे इसे रोकने के लिए सियासी हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार पारदर्शिता और सुशासन के प्रति प्रतिबद्ध है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
