महादेव सट्टा एप मामले पर संजय श्रीवास्तव का बघेल पर तीखा प्रहार – “सीबीआई जांच से बचने के लिए रच रहे हैं नाटक”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ रायपुर, 28 मार्च 2025: महादेव सट्टा एप मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बघेल की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार करते हुए कहा कि “अगर नीयत साफ थी, तो अपने कार्यकाल में ही महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच सीबीआई को क्यों नहीं सौंपी?”
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए बघेल ने सीबीआई को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित रखा, लेकिन सत्ता गंवाने के बाद खुद सीबीआई जांच की मांग करने लगे और अब जब सीबीआई जांच कर रही है, तो उसका विरोध कर रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अब हरसंभव हथकंडे अपना रहे हैं।
“सीबीआई जांच से घबराए हुए हैं बघेल”
श्रीवास्तव ने कहा कि महादेव सट्टा एप घोटाले में सीबीआई जांच का विरोध कर भूपेश बघेल खुद को फंसा रहे हैं। अगर उनकी नीयत साफ होती, तो अपने कार्यकाल में ही इस मामले को सीबीआई को सौंप देते। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब जब सीबीआई जांच कर रही है, तो बघेल दबाव बनाने और झूठी बयानबाजी कर जांच को प्रभावित करने के लिए तरह-तरह के नाटक कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि महादेव सट्टा एप घोटाले में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार को दोष देने की कोशिश करना हास्यास्पद है। इससे साफ जाहिर होता है कि बघेल और उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता को ठगने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया।
“सिर्फ महादेव सट्टा एप ही नहीं, कई घोटालों में बघेल की जवाबदेही”
श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि बघेल सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की नई परिभाषा लिखी। महादेव सट्टा एप घोटाले के अलावा भी कई घोटाले हुए, जिनमें भूपेश बघेल की जवाबदेही बनती है। उन्होंने कहा कि:
- शराब घोटाला
- कोयला घोटाला
- रेत और जमीन घोटाला
- डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) घोटाला
श्रीवास्तव ने डीएमएफ घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने खुद इस घोटाले के खिलाफ पत्र लिखा था, लेकिन बघेल ने इसे गंभीरता से लेने के बजाय संबंधित कलेक्टर को संरक्षण दिया। अब वही अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे हैं और जमानत के लिए मोहताज हैं।
“भ्रष्टाचार में सहयोगी अधिकारियों को दिया संरक्षण”
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल में घोटालों में शामिल अधिकारियों को खुला संरक्षण दिया। जब ये अधिकारी गिरफ्तार हुए, तो बघेल खुद उनके वकील बनकर बचाव करने लगे। उन्होंने आगे कहा कि बघेल अब रोना-धोना मचा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि यह तो जांच की सिर्फ शुरुआत है।
“अब देना होगा घोटालों का जवाब”
श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ जो विश्वासघात किया है, अब उन्हें इसका जवाब देना होगा। अभी तो सीबीआई ने जांच शुरू की है, आगे और भी घोटालों की जांच होगी। बघेल को हर पैसे का हिसाब देना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब बघेल की चालों को समझ चुकी है और झूठे आरोपों और नाटकों में नहीं फंसने वाली। भाजपा सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और घोटालों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
